0

नए 172 आईएएस अफसरों से मुलाक़ात करेंगे प्रधानमन्त्री मोदी

Share

नई दिल्‍ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कामकाज शुरू करने वाले नए 172 आईएएस अधिकारियों के साथ मंगलवार को बातचीत करेंगे. साल 2014 बैच के इन अधिकारियों ने सोमवार को केंद्र सरकार के 48 विभागों में सहायक सचिव के रूप में काम शुरू कर दिया. इन अधिकारियों को संबंधित विभागों में तीन महीने के लिए काम करना होगा. कार्मिक विभाग की ओर से जारी बयान में कहा गया है, ‘‘अधिकारियों को संबंधित मंत्रालयों और विभागों की नीति और प्रमुख कार्यक्रमों से जुड़े महत्वपूर्ण डेस्क का काम सौंपा गया है. वे सचिव स्तर के अधिकारियों द्वारा प्रशिक्षित किए जा रहे हैं.’’
बयान के अनुसार तीन महीने की तैनाती के दौरान उनको केंद्र सरकार के कामकाज के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी. वे पहले दिन से काम आरंभ कर देंगे और अपने डेस्क की फाइलों का निपटारा करेंगे. बयान में कहा गया, ‘‘इस कदम का मकसद आईएएस अधिकारियों को उनके करियर के बिल्कुल शुरुआती चरण में भारत सरकार के कामकाज से रूबरू कराना है. इन अधिकारियों के फील्ड में काम करने के दौरान यह अनुभव उनकी मदद करेगा.’’
कार्मिक मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि इन अधिकारियों को शासन एवं विकास के लिये प्रत्यक्षण अंतरण योजना, ई-शासन और अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी आधारित माध्यमों तथा तरीकों के बारे में जानकारी दी गई है.