शुक्रवार को दुसरे टी-20 मुकाबले में टीम इंडिया के चल रही सीरीज के कप्तान और विस्पोटक ओपनर रोहित शर्मा ने श्री-लंका के खिलाफ टी-20 में सबसे तेज शतक जमाकर साउथ अफ्रीका के आक्रामक बल्लेबाज़ डेविड मिलर के रिकॉर्ड की बराबरी करली. मिलर ने यह रिकॉर्ड इस वर्ष अक्टूबर में बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए बनाया था.
आज इस रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए उन्होनें यह साबित कर दिया कि वो सिर्फ एकदिवसीय क्रिकेट के ही बादशाह नहीं हैं बल्कि वह टी-20 के भी धुंवाधार बल्लेबाज हैं. गौरतलब है कि उन्होंने इसी दौरे की वनडे सीरीज में अपना तीसरा दोहरा शतक जमाकर सुर्खियाँ बटोरी थी. ज्ञात हो वो एकदिवसीय क्रिकेट में तीन दोहरे शतक लगाने वाले विश्व के इकलौते सलामी बल्लेबाज़ हैं जबकि टी-20 में भारत की तरफ से दो शतक लगाने वाले भी अद्वितीय बल्लेबाज़ हैं.
इसी शतक से उन्होंने यह साबित कर दिया है कि वो साउथ अफ्रीका दौरे के लिए पूरी तरह तैयार हैं. हालांकि वो अपनी आज की पारी शतक के बाद ज्यादा आगे नही बढ़ा पाए और 118 रन बनाकर चमीरा की गेंद पर दनाजय को कैच थमा बैठे.
ये भी पढ़ें-
- क्या सही थी 2जी स्पेक्ट्रम पर कपिल सिब्बल की ‘जीरो लॉस’ थ्योरी
- अदभुत: एक भिखारी निकला करोड़पति व्यापारी
- लव जिहाद या भगवा जिहाद
- क्या धर्म के नाम पर हो रही, हत्याओं के विरोध में आयेंगे धर्मगुरु
- संविधान की प्रस्तावना और वर्तमान भारतीय समाज