0

रोहित ने बनाया टी-20 में सबसे तेज शतक बनाने का रिकॉर्ड

Share
Avatar

शुक्रवार को दुसरे टी-20 मुकाबले में टीम इंडिया के चल रही सीरीज के कप्तान और विस्पोटक ओपनर रोहित शर्मा ने श्री-लंका के खिलाफ टी-20 में सबसे तेज शतक जमाकर साउथ अफ्रीका के आक्रामक बल्लेबाज़ डेविड मिलर के रिकॉर्ड की बराबरी करली. मिलर ने यह रिकॉर्ड इस वर्ष अक्टूबर में बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए बनाया था.
Image result for rohit sharma
आज इस रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए उन्होनें यह साबित कर दिया कि वो सिर्फ एकदिवसीय क्रिकेट के ही बादशाह नहीं हैं बल्कि वह टी-20  के भी धुंवाधार बल्लेबाज हैं. गौरतलब है कि उन्होंने इसी दौरे की वनडे सीरीज में अपना तीसरा दोहरा शतक जमाकर सुर्खियाँ बटोरी थी. ज्ञात हो वो एकदिवसीय क्रिकेट में तीन दोहरे शतक लगाने वाले विश्व के इकलौते सलामी बल्लेबाज़ हैं जबकि टी-20 में भारत की तरफ से दो शतक लगाने वाले भी अद्वितीय बल्लेबाज़ हैं.
 
इसी शतक से उन्होंने यह साबित कर दिया है कि वो साउथ अफ्रीका दौरे के लिए पूरी तरह तैयार हैं.  हालांकि वो अपनी आज की पारी शतक के बाद ज्यादा आगे नही बढ़ा पाए और 118 रन बनाकर चमीरा की गेंद पर दनाजय को कैच थमा बैठे.
ये भी पढ़ें-

यहाँ क्लिक करें, और हमारा यूट्यूब चैनल सबक्राईब करें
यहाँ क्लिक करें, और  हमें ट्विट्टर पर फ़ॉलो करें