Share

कविता – रास्ते का सबक मंज़िल का पैगाम होता है

by Ankita Chauhan · February 25, 2018

आदमी से बड़ा आदमी का काम होता है
जैसे राम से बड़ा राम का नाम होता है
शक्ल से खुलता नही वजूद किसी का
सूरत का नही ज़माना हुनर का गुलाम होता है
काम से ही मिलती है पहचान सभी को
खास बन जाये शख्स जो आम होता है
रास्ता लंबा पांव छोटे है तो क्या हुआ
छोटी छोटी कोशिशों का बड़ा अंजाम होता है
सदियों से बड़ा होता है एक कदम फासला
करीब -मंज़िल के आके ठहरना हराम होता है
जो नाकामियों से गुजरे रहनुमा हो गये
रास्ते का सबक मंज़िल का पैगाम होता है
काबिलियत मोहताज होती है नतीजो की
हर दौर में कामयाबी को सलाम होता है
~ A.S. Chauhan

Browse

You may also like