मध्यप्रदेश में बहुजन समाज पार्टी ने कांग्रेस को झटका देते हुए सभी 230 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. साथ ही अपने 22 उम्मीदवारों का ऐलान भी कर दिया है. बसपा का अकेले चुनाव लड़ना कांग्रेस के लिए मुसीबत खड़ा कर सकता है.
मौजूदा चार में से तीन विधायकों को पार्टी ने फिर से उम्मीदवार बनाया है, मुरैना के दिमनी विधानसभा से BSP विधायक बलवीर सिंह दंडोतिया का नाम लिस्ट में नही है, बाकी 3 विधायक शीला त्यागी, ऊषा चौधरी, सत्य प्रकाश शंखवार को फिर से टिकट दिया गया है.
बसपा के प्रदेश प्रभारी राम अचल राजभर ने ऐलान किया है, कि सभी 230 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. ज्ञात होकि कांग्रेस बसपा से गठबंधन की बात करती रही है.
अब सभी कि नज़रें गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की तरफ हैं, कि क्या वो कांग्रेस के साथ गठबंधन करेगी. या फिर बसपा की ही तरह अकेले चुनावी मैदान में उतरेगी.