0

बिहार में मांझी ने छोड़ा भाजपा का साथ

Share
Avatar

जैसे जैसे लोकसभा चुनाव करीब आ रहे हैं, पाले बदलने और नए नए राजनीतिक समीकरण बनाने का खेल नज़र आ रहा है. फ़िलहाल ताज़ा मामला बिहार का है. पिछले चुनाव में NDA के साथ रहे जीतनराम मांझी फ़िलहाल महागठबंधन में शामिल हो चुके हैं.
नितीश कुमार द्वारा महागठबंधन का साथ छोड़ने और भाजपा के साथ मिलकर सरकार बनाने के बाद से ही ये अनुमान लगाया जा रहा था, कि जीतनराम मांझी सबसे पहले ऐसे नेता हो सकते हैं, जो NDA को गुडबाय कर दें.
फ़िलहाल बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी के आने से राजद और कांग्रेस में ख़ुशी की लहर दिखाई दे रही है. क्योंकि मांझी दलित समुदाय का प्रतिनिधित्व करते हैं. अब देखना ये है, कि इस गठबंधन से आने वाले लोकसभा चुनावों में बिहार की राजनीति में क्या प्रभाव पड़ता है.