पुरे देश को हिला देने वाले निर्भया गैंगरेप के पांच साल पर घटना की याद दिलाते हुए दिल्ली महिला आयोग ने पीएम नरेंद्र मोदी को लेटर लिखा है.पत्र में दिल्ली समेत देशभर में महिलाओं की सुरक्षा के लिए कदम उठाने की बात कही गई है.
डीसीडब्ल्यू चीफ स्वाति जय हिंद ने लिखा है कि बच्चियों से रेप के दोषियों को 6 महीने में फांसी के लिए कानून लाया जाए. उन्होंने केंद्र सरकार के निर्भया फंड पर भी पत्र में लिखा है. कहा है कि यह फंड अब तक राज्य सरकारों को न्यायिक काम के लिए अलॉट नहीं किया गया है.
स्वाति ने पीएम से अनुरोध किया है कि वह केंद्र सरकार से दिल्ली महिला आयोग की मांगों को पूरा करवाने में मदद करें.
दिल्ली में एक उच्च स्तरीय समिति बनाई जाए, जिसमें केंद्रीय गृहमंत्री, दिल्ली के उपराज्यपाल, दिल्ली के मुख्यमंत्री, दिल्ली पुलिस आयुक्त और दिल्ली महिला आयोग शामिल हो. समिति की महीने में कम से कम दो बार बैठक हो.
पत्र में राजधानी में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने और अवैध शराब और ड्रग्स की बिक्री रोकने के लिए कदम उठाए जाएं.
मध्य प्रदेश में पास हुए कानून के बारे में बताते हुए दिल्ली महिला आयोग ने यह भी मांग की है कि बच्चियों से रेप के खिलाफ कड़ा कानून बनाया जाए.
स्वाति ने नरेला में अवैध शराब जब्त करने पर सूचना देने वाली महिला को पीटने के बारे में भी पीएम को बताया है.