भारत में क्रिकेट किसी धर्म से कम नहीं है, दूसरी तरफ पाकिस्तान के लोग भी इसकी इबादत मजहब की तरह ही करते हैं और करें भी क्यों नहीं आखिर है तो दोनों एक ही सिक्के के पहलू, पर दोनों का जब भी आमना-सामना हो तो धडकन रुकने वाली हो जाती हैं.
क्रिकेट के मैदान में जब भी दोनो देश आमने सामने आते हैं तो माहौल कुछ और ही होता है. तब खेल क्रिकेट ग्राउंड में नहीं बल्कि भावनाओं के समंदर में होता है. खैर ये तो हुई मैदान की बात.
अगर दोनों देशों के ख़िलाड़ीयों के बीच भी अगर बिना मैदान किसी तरह की बात होती है तो इसमें भी लोग खासी दिलचस्पी रखते हैं. ऐसा ही कुछ युवराज सिंह और शोएब अख्तर के साथ हुआ.
दरअसल, बुधवार की रात रावलपिंडी एक्सप्रेस शोएब अख्तर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, केवल कठिन परिश्रम ही आपकों आपके सपनों तक पहुँचा सकता है और साथ में अपनी फोटो लगा कर एक मोटिवेशनल कोट यानी कि कथन शेयर किया. शोएब अख्तर की तस्वीर में उनके हाथ में हेलमेट था.
Only hard work can lead you to your dreams.#Shoaibakhtar #quoteoftheday #hardwork #dreams #nevergiveup #Rawalpindiexpress pic.twitter.com/bmtiom3WCY
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) December 27, 2017
ट्विटर पर एक मोटिवेशनल कोट यानी कि कथन शेयर किया. कोट महत्वकांक्षा और मेहनत के बारे में था. ट्वीट के बाएं तरफ कोट था जबकि दाहिने ओर शोएब अख्तर की तस्वीर थी और उनके हाथ में हेलमेट था.
शोएब अख्तर अकसर इस तरह के मोटिवेशनल कोट्स शेयर करते रहते हैं, जिनका फॉर्मेट हर बार इसी तरह का होता है. लेकिन इस बार युवराज सिंह के पास शोएब से पूछने के लिए एक जरूरी सवाल था.
तो युवराज सिंह ने दाग दिया उनके ट्वीट के रिप्लाई में सवाल.
Oh ta theek hai payan tusi welding karan kithe chale ho 😜
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) December 27, 2017
फिर क्या था ट्विटर यूजर्स को युवराज सिंह का ये ट्वीट इतना पसंद आया कि उन्होंने अपने-अपने अंदाज में जवाब देना शुरू कर दिया.
Manu lagda India-Pakistan da rishta ja tutt gya, oh welding karn chale aa
— Dr. Gill (@ikpsgill1) December 27, 2017
Express Train patri to utar gae aay😂
— Shahid (@Yours_Silently) December 27, 2017
Bouncer to Rawalpindi express. 😂😂
— Nikhil Dwivedi (@i_mnick1812) December 28, 2017
Aye te yorker feink di paaji 😂😂
— Hunटरर ♂ 🥵 (@nickhunterr) December 28, 2017
A late entry for Tweet Of The Year https://t.co/DuXSzQQsMv
— Hassan Cheema (@mediagag) December 28, 2017