Share

शरणार्थी संघर्ष का चर्चित चेहरा अफ़गानी शरबत गुल का भारत में होगा इलाज

by Team TH · November 14, 2016

अफ़ग़ानिस्तान:  शरणार्थी  संघर्ष को चेहरा बनी और कुछ दिन पहले पाकिस्तान से निर्वासित हुईं अफगान महिला शरबत गुला चिकित्सकीय इलाज के लिए जल्द भारत की यात्रा करेंगी।

वर्ष 1984 में ‘नेशनल ज्योग्राफिक मैगजीन’ में अपनी तस्वीर प्रकाशित होने के बाद दुनियाभर में चर्चित हुई थीं। उन्हें पहचान कागजात में गड़बड़ी के आरोप में बुधवार को पाकिस्तान से अफगानिस्तान निर्वासित किया गया था।
 [irp]
भाषा की खबर के अनुसार, सरकार ने अब करीब 40 वर्ष की शरबत को मुफ्त में इलाज का प्रस्ताव दिया जिसके लिए अफगान राजदूत शैदा अब्दाली ने भारत का आभार जताया। बचपन में अफगानिस्तान से फरार होने के बाद शरबत ने पाकिस्तान में दशकों बिताए और हाल में उन्हें फर्जी पहचान दस्तावेज रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। माना जाता है कि तीन बच्चों की मां शरबत का इलाज बेंगलुरु के अस्पताल में होगा।
(सौजन्य से : जनता का रिपोर्टर )

You may also like