Vijay Hazare में शाहरुख खान का आया तुफान, 13 गेंद में ठोके 64 रन

Share

विजय हजारे में तमिलनाडु के बल्लेबाज शाहरुख खान ने एक बार फिर अपनी शानदार बल्लेबाजी के दम पर कर्नाटक के सामने मुश्किल खड़ी कर दी।

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में कर्नाटक के ही गेंदबाज पी जैन की अंतिम गेंद पर शाहरुख खान ने लेग साइड में छक्का लगाकर अपनी टीम तमिलनाडु के लिए एक रोमांचक जीत अर्जित की थी।

आज एक बार फिर विजय हजारे ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में भी शाहरुख ख़ान कर्नाटक के खिलाफ हुए मैच में 41 ओवर में क्रीज़ पर आए थे उन्होंने शुरुआत में 14 गेंदों में 17 रन बना लिए थे। इसके बाद अंतिम 4 ओवरों में उन्होंने अपना वही आक्रमक रूख अपनाया जो उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में अपनाया था।

शाहरुख खान ने मैदान पर इतनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की जिसे देख हर कोई हैरान हो गया था उन्होंने मैदान के हर दिशा में शानदार शॉट का नजारा पेश किया। 7 चौके और 6 छक्कों की मदद से शाहरुख खान ने सिर्फ 39 गेंदों में 69 रन बनाए। उनकी इस पारी की बदौलत तमिलनाडु ने 364 रनों का विशाल लक्ष्य कर्नाटक के सामने रखा।

उनकी इस पारी की वाहवाही ट्विटर पर भी होने लगी है फैंस उनको नए जमाने का फिनिशर बताने लगे हैं तो वहीं वहीं कुछ क्रिकेट फैंस उनकी तुलना महेंद्र सिंह धोनी के साथ कर रहे हैं।

दोस्तों आपको बता दें कि IPL 2021 के सत्र में शाहरुख खान 5.25 करोड़ रुपए में खरीदे गए थे। शाहरुख खान को इस साल पंजाब किंग्स ने रिटेन नहीं किया है। उम्मीद है कि शाहरुख खान ने पहले जिस तरह मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपनी बल्लेबाजी के जलवे बिखेरे और उसके बाद अब विजय हजारे ट्रॉफी में अपनी बल्लेबाजी का शानदार नज़ारा पेश किया। उनको देख लग रहा है कि आने वाले आईपीएल नीलामी में उनको एक बड़ा दाम मिलेगा।