शाहरुख खान ने टीम इंडिया से “गोल्ड” मांगा है

Share

जापान के टोक्यो में हो रहे ओलंपिक गेम्स में आज (2 अगस्त) भारतीय महिला हॉकी टीम ने इतिहास रच दिया।भारतीय टीम ने क्वाटर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से हराकर सेमी फाइनल में अपनी जगह बना ली है।

अब 4 अगस्त को होने वाले सेमीफाइनल में भारतीय महिला हॉकी टीम फाइनल्स के लिए खेलेगी।हालांकि,ये पहली बार हुआ है जब भारतीय महिला हॉकी टीम सेमी फाइनल तक पहुंची है।

भारतीय टीम की जीत के बाद कोच सजोर्ड मारिजन (sjoerd marijne ) ने ट्वीट कर फ़ैमिली से माफी मांगी है और कहा है कि थोड़ी देर से आ रहा हूँ।

गौरतलब है कि ओलंपिक के फाइनल्स तक टीम और कोच दोनों को टोक्यो में ही रहना होगा।

वहीं शाहरुख खान ने इस ट्वीट पर रिट्वीट करते हुए मज़किया अंदाज़ में नो प्रॉब्लम कहते हुए आगे लिखा है “कोई दिक्कत नहीं,बस आते वक्त अपने करोड़ो के परिवार के लिए गोल्ड लेकर आना,वैसे भी इस बार धनतेरस भी 2 नवम्बर की है.._पूर्व कप्तान कबीर खान।”

महिला हॉकी टीम के कोच से शाहरुख खान ने कहा_”आते वक्त गोल्ड लेकर आना”

जापान के टोक्यो में हो रहे ओलंपिक गेम्स में आज (2 अगस्त) भारतीय महिला हॉकी टीम ने इतिहास रच दिया।भारतीय टीम ने क्वाटर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से हराकर सेमी फाइनल में अपनी जगह बना ली है।
अब 4 अगस्त को होने वाले सेमीफाइनल में भारतीय महिला हॉकी टीम फाइनल्स के लिए खेलेगी।हालांकि,ये पहली बार हुआ है जब भारतीय महिला हॉकी टीम सेमी फाइनल तक पहुंची है।

भारतीय टीम की जीत के बाद कोच सजोर्ड मारिजन (sjoerd marijne ) ने ट्वीट कर फ़ैमिली से माफी मांगी है और कहा है कि थोड़ी देर से आ रहा हूँ।

गौरतलब है कि ओलंपिक के फाइनल्स तक टीम और कोच दोनों को टोक्यो में ही रहना होगा।

वहीं शाहरुख खान ने इस ट्वीट पर रिट्वीट करते हुए मज़किया अंदाज़ में नो प्रॉब्लम कहते हुए आगे लिखा है “कोई दिक्कत नहीं,बस आते वक्त अपने करोड़ो के परिवार के लिए गोल्ड लेकर आना,वैसे भी इस बार धनतेरस भी 2 नवम्बर की है.._पूर्व कप्तान कबीर खान।”

इसके बाद रिप्लाय में #चक दे इंडिया #कबीर खान के ट्वीट्स की झड़ी लग गयी। वहीं कुछ घृणित मासिकता के लोग शाहरुख के इस ट्वीट पर भी नफ़रत फैलाते पाए गए।

Exit mobile version