ANI की खबर के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट से पद्मावत को हरी झंडी मिल गई है. अब ये फिल्म 25 जनवरी को सभी राज्यों में रिलीज होगी. आपको बता दें कि कुछ राज्यों ने इस फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी थी, जिसके बाद फिल्म के निर्माता बुधवार को सुप्रीम कोर्ट पहुंचे थे.
Supreme Court stays notification by Madhya Pradesh, Haryana, Rajasthan and Gujarat, grants green signal to release of the film #Padmaavat. pic.twitter.com/Aqsi4x9meX
— ANI (@ANI) January 18, 2018
4 राज्यों ने लगाया था बैन
दरअसल बीजेपी शासित 4 राज्यों राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश और हरियाणा ने अपने प्रदेश में इस फिल्म की रिलीजिंग को बैन कर दिया था. जिसके बाद पद्मावत के निर्माता कोर्ट पहुंचे थे. मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा, न्यायमूर्ति ए. एम. खानविलकर और न्यायमूर्ति धनंजय वाई चन्द्रचूड़ की खंडपीठ ने फिल्म के निर्माता वायकॉम 18 और अन्य के वकील की इस दलील पर विचार किया कि 25 जनवरी को फिल्म रिलीज हो रही है. ऐसे में याचिका पर शीघ्र सुनवाई की जरूरत है.
हरीश साल्वे ने क्या कहा ?
‘किसी को कोई समस्या है, तो अपीलीय ट्रिब्यूनल से संपर्क करें’ सुप्रीम कोर्ट में प्रोड्यूर्स की तरफ से वकील हरीश साल्वे ने कहा कि, ‘यदि राज्य फिल्म पर प्रतिबंध लगा रहे हैं, तो यह संघीय ढांचें को नष्ट कर रहा है। यह एक गंभीर मामला है. अगर किसी को कोई समस्या है, तो वह राहत के लिए अपीलीय ट्रिब्यूनल से संपर्क कर सकता है.’ हरीश साल्वे ने कहा कि वो केंद्र सरकार से अनुरोध करते हैं कि राज्य सरकारों को प्रभावी कदम और समाधान देने के लिए निर्देश दें.’