0

राहुल ने कहा – डियर भक्तों, इसका सिर्फ 7% बजट खर्च हुआ है

Share

राहुल गांधी ने रविवार को केंद्र सरकार के स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट पर तंज कसा. उन्होंने चीन का भी जिक्र किया. कहा- चीन ने तो हमें कॉम्पटीशन से ही बाहर कर दिया है. कांग्रेस प्रेसिडेंट ने अपने ट्वीट के साथ चीन का एक वीडियो लिंक भी शेयर किया. राहुल ने कहा- डियर मोदी भक्तों, चीन हमें कॉम्पिटीशन से बाहर कर रहा है और आपके मालिक खोखले नारे दे रहे हैं। यह वीडियो देखें और उन्हें सलाह दें कि भारत में रोजगार पर ध्यान दें.
राहुल ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘प्यारे मोदी भक्तों, हमारी स्मार्ट सिटी योजना के लिए आवंटित 9,860 करोड़ रूपयों में से सिर्फ सात फीसदी पैसा ही इस्तेमाल हो सका है, चीन हमें पछाड़ चुका है जबकि तुम्हारे मास्टर हमें खोखले नारे दे रहे हैं. प्लीज इस वीडियो को देखें और उन्हें रोजगार सृजन जैसे जरूरी मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह दें.’

सरकार ने जारी किए थे आंकड़े

  •  कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का यह कमेंट सरकार द्वारा स्मार्ट सिटी योजना पर जारी आंकड़ों के बाद ही आया है.
  •  इस आंकड़े के मुताबिक, अब तक प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट पर बहुत कम काम किया गया है. इसके लिए जो बजट अलॉट किया गया है, उसका भी बेहद कम इस्तेमाल अब तक किया जा सका है.
  •  हाउसिंग और अर्बन मिनिस्ट्री के डाटा के मुताबिक, स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के लिए 60 शहरों को 9,860 करोड़ रुपए जारी किए गए थे। इसका सिर्फ 7 फीसदी यानी करीब 645 करोड़ रुपए ही अब तक इस्तेमाल किए गए हैं.