गुजरात से चुने गये युवा विधायक जिग्नेश मेवानी राजधानी दिल्ली में अनुमति को लेकर दिल्ली पुलिस के इंकार के बावजूद भारी भीड़ के साथ रैली कर रहे हैं. पुलिस ने ट्वीट कर नैशनल ग्रीन ट्राइब्यूनल रैली के आदेशों का हवाला देते हुए रैली की इजाजत देने से इनकार कर दिया है. किसी तरह की अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए भारी संख्या में पुलिसबल तैनात किया गया है.
सोमवार रात दिल्ली डिप्टी पुलिस कमिश्नर ने ट्वीट करते हुए निर्धारित जगह पर रैली न करने की नसीहत दी और दूसरी जगह चुनने की और संकेत किया.
No permission granted so far by Delhi Police to hold proposed protest at Parliament Street in view of NGT orders. Organisers have been constantly advised to go to alternate site which they are reluctant to accept. @PTI_News @ANI @htTweets @TOIIndiaNews @NavbharatTimes @DDNational
— DCP New Delhi (@DCPNewDelhi) January 8, 2018
हालांकि वरिष्ठ वकील और समाजिक कार्यकर्त्ता प्रशांत भूषण जिग्नेश के सपोर्ट में ट्वीट करते दिखे और नैशनल ग्रीन ट्राइब्यूनल के सन्दर्भ को गलत बताया. उन्होंने डिप्टी पुलिस कमिश्नर के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा कि “लोगो में भ्रम पैदा मत करो, NGT का आदेश केवल जन्तर मंतर के लिए है. उच्च न्यायलय ने शांतिपूर्वक रैली को मुलभुत अधिकार बताया है. पुलिस का रैली को रोकने वाला कोई भी कदम लोकतान्त्रिक मूल्यों का हनन होगा”
Please don't mislead people @DCPNewDelhi.NGT orders are for Jantar Mantar, not Parliament St. SC has always held right to peaceful protest meetings is a fundamental right. Any attempt by police to stop the #YuvaRally tomorrow will be undemocratic & violation of fundamental rights https://t.co/lMo5LOxK91
— Prashant Bhushan (@pbhushan1) January 8, 2018
रैली को संबोधित करने वाली और JNU की पुव वाईस प्रेसिडेंट शेहला राशेद ने DCP के ट्वीट रिप्लाई में लिखा कि “डीसीपी सर, रैली तो वहीं कराएंगे‘”
DCP Sir, rally to wahin karayenge 🙂 https://t.co/UzC10xAPVg
— Shehla Rashid (@Shehla_Rashid) January 8, 2018
आयोजकों के तेवर देखते हुए पुलिस के कार्रवाई की चेतावनी देते हुए भारी संख्या में पुलिसबल तैनात किया है.
Delhi: Heavy security deployed ahead of Jignesh Mevani's 'Yuva Hunkar Rally' to be held at Parliament Street. Delhi Police has denied permission to hold the event. pic.twitter.com/7Q8CO9tqVg
— ANI (@ANI) January 9, 2018