बिहार में विधानसभा चुनावों के ऐलान के बाद से ही सियासी हलचल तेज हो चुकी हैं। फ़िलहाल जनअधिकार पार्टी ( JAAP ) के नेता ( Pappu Yadav ) ने एक नए गठबंधन का ऐलान करके बिहार की जंग को त्रिकोणीय बना दिया है। सबसे अहम बात ये है, कि इस नई राजनीतिक टीम में ( Bhim Army ) के संस्थापक चंद्रशेखर आज़ाद की राजनीतिक पार्टी आज़ाद समाज पार्टी भी शामिल है।
इस दौरान पप्पू यादव ने कहा कि यह गठबंधन बिहार को 30 साल के महापाप से मुक्ति दिलाने के लिए बनाया गया। जिसमें मानवतावादी और सबको लेकर चलने वाले लोग एक साथ आए हैं। साथ ही पप्पू यादव ने मुख्यमंत्री नितीश कुमार पर आरोप लगाया कि वो रघुवंश बाबू का अपमान कर रहे हैं और लाश पर राजनीति कर रहे हैं।
फ़िलहाल इस गठबंधन के ऐलान के बाद देखना ये है, कि क्या अन्य राजनीतिक पार्टियां भी पप्पू यादव के साथ इस गठबंधन में शामिल होंगी? एक सवाल और किया जा रहा है कि क्या असदुद्दीन ओवैसी ( Asaduddin Owaisi ) पार्टी AIMIM भी इस गठबंधन में शामिल होगी। या फिर वो अलग से अपने उम्मीदवार उतारेगी ? साथ ही वो कौन से अन्य दल हैं, जो इस गठबंधन में शामिल होंगे ?