0

म.प्र सरकार ने प्रशासन के माध्यम से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दिया आश्वासन

Share

मध्यप्रदेश में चल रही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के प्रदेश व्यापी हड़ताल व सिवनी ज़िले में चला रहा अनशन आज उस वक़्त समाप्त हुआ. जब सिवनी कलेक्टर गोपाल चंद डाड अनशन स्थल पर पहुंचे एवं अनशन में बैठी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की प्रदेश अध्यक्ष की मांगों को सुनते हुए, उन्हें पूरा करने का आश्वासन दिया.
प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वरी मेश्राम , इंद्रकला गजभिये व अन्य साथियों का अनशन तुड़वाने के बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने ठंडी साँस ली. ज्ञात होकी यह हड़ताल पिछले डेढ़ माह से चल रही थी. जिसके कारण आंगनवाडी कार्यकर्ताओं द्वारा किये जाने वाले कार्य रुके हुए थे. जिसकी वजह महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों के लिए काफ़ी चिंतनीय स्थिति निर्मित हो रही थी.
https://www.youtube.com/watch?v=b0CoEYggx8M
कुछ दिन पूर्व इन्ही अनशनकारी महिलाओं में से एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता इंद्रकला गजभिये चक्कर खाकर गिर पड़ी थीं, वहीं प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वरी मेश्राम ने आत्मदाह की भी धमकी प्रशासन को de डाली थी. जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया और इनकी मांगों को सुनकर सरकार तक पहुँचाने व मांगों को मानने का आश्वासन दिया.

ये भी पढ़ें –
यहाँ क्लिक करें, और हमारा यूट्यूब चैनल सबक्राईब करें
यहाँ क्लिक करें, और  हमें ट्विट्टर पर फ़ॉलो करें