एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसके बारे में ये दावा किया जा रहा है, कि ग्रेटर नोएडा के मिर्ज़ापुर गाँव में मोदी सरकार के कैबिनेट मंत्री महेश शर्मा का भारी विरोध हुआ है. वीडियो में कुछ युवकों को देखा जा सकता है, जो काले झंडे लेकर विरोध दर्ज कर रहे हैं.
ज्ञात होकी महेश शर्मा मोदी सरकार में संस्कृति मंत्री हैं और अपनी विवादित कार्यशैली के लिए जाने जाते हैं. उन्हें उस समय आलोचना का शिकार होना पड़ा था, जब दादरी काण्ड के आरोपी की मृत्यु होने पर ये उसकी अंतिम यात्रा में शामिल हुए थे.
हिंदुस्तान अखबार के चीफ़ सब एडिटर पंकज पाराशर ने वीडियो ट्वीट करके पूरी घटना की जानकारी दी है. पंकज पाराशर ने अपने ट्वीट में लिखा है-
ग्रेटर नोएडा के मिर्जापुर गांव में केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा का युवकों ने जबरदस्त विरोध किया। काले झंडे दिखाए गए। महेश शर्मा चुनाव प्रचार करने गांव में गए थे। ग्रामीणों का आरोप, पांच साल बाद गांव में आए सांसद। @Live_Hindustan
ग्रेटर नोएडा के मिर्जापुर गांव में केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा का युवकों ने जबरदस्त विरोध किया। काले झंडे दिखाए गए।
महेश शर्मा चुनाव प्रचार करने गांव में गए थे। ग्रामीणों का आरोप, पांच साल बाद गांव में आए सांसद। @Live_Hindustan pic.twitter.com/ecZkIfRyuv— Pankaj Parashar (@PANKAJPARASHAR_) March 13, 2019