स्मार्टसिटी. प्रधान मंत्री मोदी का मनचाहा प्रोजेक्ट, जिसका परचार नगाड़े पीट-पीटकर किया गया. शहरों को स्मार्ट बनाने की घोषणा भी हुई. उसके लिए बजट भी जारी किया गया.
लें अब जो पीटीआई के हवाले से जो खबर आ रही है, उसमें सब दावों की पोल खुलती नजर आ रही है. और ये आंकड़े भी अधिकारिक है. इन आंकड़ों के अनुसार 60 शहरों के लिए जारी किये गये 9860 करोड़ के बजट में से मात्र 7 प्रतिशत यानि कि 645 करोड़ रूपये खर्च हुए है, जिनमें खर्च हुए है उनसे कितना लाभ हुआ है, ये भी सोचने वाली बात है!
Out of Rs 9,860 crore released to 60 cities under #SmartCity Mission only 7%, or about Rs 645 crore, utilised so far: Official data.
— Press Trust of India (@PTI_News) December 30, 2017