गुजरात में पाटीदार आरक्षण को लेकर आंदोलन के बाद राजनीति में उभरे हार्दिक पटेल वैसे तो मोदी पर और उनकी सरकार पर वार करते ही रहते है कभी रैली में और कभी सोशल मिडिया द्वारा. पर इस बार हार्दिक ने मोदी द्वारा सत्ता में आने से पहले किये वादों पर हमला किया और तंज कसा.
हार्दिक ने ट्वीट के जरिए सरकार द्वारा किए गए वादे गिनाते हुए सवाल किया है. हार्दिक ने पूछा है कि जब वादे पूरे नहीं किए गए, तो सरकार क्यों बनी थी. उन्होंने आधार को लिंक कराने पर भी तंज कसा है.
उन्होंने ट्वीट किया और लिखा कि, “कोई घोटालेबाज जेल गया नहीं! किसी के पास काला धन मिला नहीं! गंगा साफ हुई नहीं! राम मंदिर बना नहीं! धारा 370 हटी नहीं! सीमा पर शहादतें घटीं नहीं! तो क्या हम लोगों ने यह सरकार सिर्फ मोबाइल नंबर को आधारकार्ड से लिंक कराने के लिए बनाई थी क्या ????”
कोई घोटालेबाज जेल गया नहीं !
किसी के पास काला धन मिला नहीं !
गंगा साफ हुई नहीं !
राम मंदिर बना नहीं !
धारा 370 हटी नहीं !
सीमा पर शहादतें घटीं नहीं !
तो क्या हम लोगों ने ये सरकार सिर्फ मोबाइल नम्बर को आधारकार्ड से लिंक कराने के लिए बनाई थी क्या ???? ( Copy )— Hardik Patel (@HardikPatel_) February 5, 2018