प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2017 की आखिरी ‘मन की बात’ रविवार को की.
उन्होंने इस कार्यक्रम में सकारात्मक बदलाव के लिए काम कर रहे लोगों का जिक्र करते हुए जम्मू-कश्मीर प्रशासनिक सेवा परीक्षा में अव्वल रहीं छात्रा अंजुम बशीर खान खट्टक की विपरीत हालात से उबर कर सफलता की कहानी को प्रेरणाप्रद बताया.
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि ऐसे अनेक लोग हैं, जो अपने-अपने स्तर पर ऐसे कार्य कर रहे हैं, जिनसे कई लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आ रहा है.
वास्तव में, यही तो न्यू इंडिया है, जिसका हम सब मिल कर निर्माण कर रहे हैं. मोदी ने इन्हीं छोटी-छोटी खुशियों के साथ सकारारत्मक भारत से प्रगतिशील भारत की दिशा में मजबूत कदम बढ़ाते हुए देशवासियों से नववर्ष में प्रवेश का आह्वान किया.
उधर, कश्मीर प्रशासनिक सेवा के टॉपर अंजुम बशीर खान खट्टक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को को मन की बात प्रोग्राम में जिक्र करने के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि, मैं पीएम का आभारी हूं, उनके जरिए मेरे नाम का जिक्र करने से मुझे समाज के विकास के लिए काम करने को बहुत प्रेरणा मिलेगी. जब मुझे मालूम चला कि पीएम मोदी ने मन की बात प्रोग्राम में मेरा नाम लिया है, तो मुझे इस पर विश्वास नही हो रहा था.
I am grateful to him. I will get huge inspiration from his statement to work for the development of society. I did not believe it when I was told that PM took my name in #MannKiBaat: Anjum Bashir Khan Khattak, Kashmir Administrative Services (KAS) topper pic.twitter.com/yIWCAHoQQQ
— ANI (@ANI) December 31, 2017
कौन है अंजुम बशीर खान खट्टक
अंजुम ने जम्मू कश्मीर लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा- 2014 में पहला स्थान हासिल किया था. साथ ही उन्होंने कक्षा 8 के बाद से कोई भी कोचिंग नहीं की थी.
1990 में आंतकवादियो ने उनके पैतृक घर को जला दिया था और वहाँ आंतकवाद और हिंसा इतनी अधिक थी कि उनके परिवार को अपनी पैतृक जमीन को छोड़ कर बाहर जाना पड़ा.