0

आईपीएस की नौकरी छोड़ लड़ा चुनाव और हार गये.

Share

गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजें आ चुके हैं. बीजेपी सरकार बनाने जा रही है और कांग्रेस ने अपनी हार स्वीकार कर ली है. तो हार्दिक पटेल ने कहा कि बीजेपी ने ईवीएम हैक कर ये चुनाव जीता है. यह चुनाव कई मायने में खास रहा है.
 
बात उस आईपीएस अधिकारी पी सी बरांडा की. जिसने चुनाव लड़ने के लिए अपनी नौकरी को लात मार दी और बीजेपी के टिकट से मैदान में उतर आया लेकिन हार गया.
गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के अनिल जोशियारा को 95,719 वोट मिले जबकि बीजेपी के पी सी बरांडा को 83,302 वोट मिले। इस तरह पुलिस की नौकरी छोड़ राजनीति में भाग्य आजमाने उतरे बरांडा 12,417 वोट से परायज का सामना करना पड़ा.
आईपीएस अधिकारी पीसी बरांडा ने 58 साल की उम्र में एसपी पद से इस्तीफा दे दिया, जो  बरांडा छोटा उदैयपुर में एसपी के पद पर तैनात थे.  उनके पास अभी दो साल का कार्यकाल बचा था.
15 नवंबर को उन्होंने स्वैच्छिक रिटायरमेंट लिया और 17 नवंबर को जारी बीजेपी प्रत्याशियों में पहली लिस्ट में आ गए. गुजरात की भिलोड़ा विधानसभा सीट से बरांडा जनता की विकास के एजेंडे पर चुनाव मैदान में उतरे लेकिन कांग्रेस के अनिल जोशियारा ने मात दे दी.

Exit mobile version