0

टेक्स टेररिज्म से मुक्ति और अब कंज़्यूमर किंग होगा – प्रधानमन्त्री मोदी

Share

नई दिल्ली: आज GST बिल लोकसभा से भी सर्वसम्मति से पारित हो गया. GST बिल पर कांग्रेस व सभी विपक्षी दलों ने पूरा सहयोग दिया. इससे पूर्व GST बिल राज्यसभा से भी बिना किसी अवरोध के पारित हो गया था. GST के पास होने के बाद प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी और उनके कैबिनेट को कुछ राहत मिली. इससे पूर्व GST जब भी सदन में पेश होता था, तो कांग्रेस और अन्य दल GST के कुछ पोईन्टस पर असहमति जताते हुए विरोध दर्ज कराते थे| वित्त मंत्री अरुण जेटली और वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं की बैठक में सरकार ने कांग्रेस की सभी मांगों को मानते हुए, वही मूल GST को वापस लाया जिसे पूर्वर्ती यूपीए सरकार ने तैयार किया था. ये अलग बात है, कि उस समय भाजपा ने इस बिल का विरोध किया था और कई दिनों तक संसद नहीं चलने दी थी.
लोकसभा में GST बिल पास होने के बाद प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी ने भाषण दिया और इसे एक क्रांतिकारी बिल करार देते हुए कहा कि यह बिल हमें टेक्स टेरर से मुक्ति दिलायेगा| बस इतना ही नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री ने कहा की इस बिल के लागू होने से कंज्यूमर ही किंग होगा. सबसे दिलचस्प पहलू ये था कि किसी समय खुद मोदी ने इस बिल की निंदा की थी, GST के जिस स्वरुप की निंदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी आज खुद ही की सरकार से GST के उसी स्वरुप को पास कराते वक़्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काफी खुश नज़र आये,