0

गुजरात में फिरसे विजय रुपाणी, हिमाचल पर सस्पेंस बरकरार

Share

विजय रुपाणी गुजरात के फिर से मुख्यमंत्री होंगे. गांधीनगर में भाजपा विधायक दल की शुक्रवार को हुई बैठक में उन्हें नेता चुना गया.
 
केंद्रीय पर्यवेक्षकों वित्त मंत्री अरुण जेटली और भाजपा महासचिव सरोज पांडे की मौजूदगी में नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक हुई, जिसमें भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के करीबी 61 वर्षीय रुपाणी को सर्वसम्मति से नेता चुन लिया गया.
नितिन पटेल भी  दोबारा उपमुख्यमंत्री होंगे. सूत्रों के अनुसार, अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन 25 दिसंबर को नई सरकार शपथ ग्रहण कर सकती है.
ज्ञात रहे कि, आनंदीबेन पटेल को हटाए जाने के बाद विजय रुपाणी को पिछले साल अगस्त में राज्य की बागडोर सौंपी गई थी.
विजय  रुपाणी जैन समुदाय से आते हैं जिसकी गुजरात में आबादी करीब 5 फीसदी है.
चुनाव के बाद ऐसी अटकलें थीं कि चुनाव में कम सीटें आने की वजह से रुपाणी की जगह किसी नए चेहरे को मुख्यमंत्री बनाया जाएगा। लेकिन पार्टी हाईकमान ने रूपाणी पर ही भरोसा जताया.
उधर, हिमाचल प्रदेश में सीएम के नाम पर अभी अंतिम फैसला नहीं हो सका है. जयराम ठाकुर का नाम सबसे आगे चल रहा है परन्तु सूत्रों के अनुसार प्रेम कुमार धूमल का गुट उनके नाम पर राजी नहीं है.
ये भी पढ़ें-

यहाँ क्लिक करें, और हमारा यूट्यूब चैनल सबक्राईब करें
यहाँ क्लिक करें, और  हमें ट्विट्टर पर फ़ॉलो करें

Reality Of Tipu Sultan ( क्या है टीपू सुल्तान का सच )
 

Exit mobile version