विजय रुपाणी गुजरात के फिर से मुख्यमंत्री होंगे. गांधीनगर में भाजपा विधायक दल की शुक्रवार को हुई बैठक में उन्हें नेता चुना गया.
केंद्रीय पर्यवेक्षकों वित्त मंत्री अरुण जेटली और भाजपा महासचिव सरोज पांडे की मौजूदगी में नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक हुई, जिसमें भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के करीबी 61 वर्षीय रुपाणी को सर्वसम्मति से नेता चुन लिया गया.
नितिन पटेल भी दोबारा उपमुख्यमंत्री होंगे. सूत्रों के अनुसार, अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन 25 दिसंबर को नई सरकार शपथ ग्रहण कर सकती है.
ज्ञात रहे कि, आनंदीबेन पटेल को हटाए जाने के बाद विजय रुपाणी को पिछले साल अगस्त में राज्य की बागडोर सौंपी गई थी.
विजय रुपाणी जैन समुदाय से आते हैं जिसकी गुजरात में आबादी करीब 5 फीसदी है.
चुनाव के बाद ऐसी अटकलें थीं कि चुनाव में कम सीटें आने की वजह से रुपाणी की जगह किसी नए चेहरे को मुख्यमंत्री बनाया जाएगा। लेकिन पार्टी हाईकमान ने रूपाणी पर ही भरोसा जताया.
उधर, हिमाचल प्रदेश में सीएम के नाम पर अभी अंतिम फैसला नहीं हो सका है. जयराम ठाकुर का नाम सबसे आगे चल रहा है परन्तु सूत्रों के अनुसार प्रेम कुमार धूमल का गुट उनके नाम पर राजी नहीं है.
ये भी पढ़ें-
- क्या सही थी 2जी स्पेक्ट्रम पर कपिल सिब्बल की ‘जीरो लॉस’
- यूएन में भारत ने दिया फ़लस्तीन का साथ, येरुशलम मुद्दे पर ट्रंप और इज़राईल को झटका
- क्या धर्म के नाम पर हो रही, हत्याओं के विरोध में आयेंगे धर्मगुरु
- टीवी जो ज़हर बो रहा है, उसका पेड़ ऊग आया है
- संविधान की प्रस्तावना और वर्तमान भारतीय समाज