गुजरात में सरकार बनाने की स्थिति में होने के बावजूद भी भाजपा सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गई है. सोशलमीडिया में ट्विटर यूजर्स भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का जमकर मजाक उड़ा रहे हैं.
दरअसल चुनाव परिणाम आने के पूर्व अमित शाह के 150+ सीटें जीतने के दावों पर सवाल उठने लगे हैं. कई यूजर्स ने भारी तंज कसते हुए लिखा है- कि गुजरात की जनता ने जीएसटी काट लिया है, इसलिए भाजपा को 150+ सीटे नहीं मिली. भाजपा अध्यक्ष ने गुजरात में 150+ से ज्यादा सीटें जीतने का दावा किया था. उनके इस बयान पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर ट्वीट कर मज़े ले रहे हैं.–
From a trader I met on the campaign trail in Surat. WhatsApp message: Amit Shah targeted 150 plus seats in Gujarat..But Jaitley put 28% GST…so in hand 102 plus seats only.
— Rahul Kanwal (@rahulkanwal) December 18, 2017
And the jokes have begun. From a forward on WhatsApp.
Amit Shah targeted 150
28% GST on 150 = 42
Gujjus delivered 108#GujaratVerdict #Explained😃😁#WA #Fwd— Pruthvin Reddy (@Pruthvinreddy) December 18, 2017