0

हिमाचल की जनता ने दोहराई परंपरा

Share

हिमाचल प्रदेश में चुनावी रुझान गिनती के पहले क्षण से ही भाजपा के पक्ष में ही हैं, और रुझान एग्जिट पोल के मुताबिक ही नजर आ रहे हैं. अभी के रुझानो के मुताबिक बीजेपी काफी आगे चल रही हैं. ताज़ा आंकड़ो पर गौर करे तो  भाजपा 6 पर जीत चुकी है और 39 सीटों पर आगे चल रही हैं  वहीं अभी की सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस 3 सीटों पर जीत हैं और 16 पर आगे चल रही हैं.
 
कांग्रेस के अभी पदस्थ मुख्य मंत्री वीरभद्र सिंह ने पहले दावा किया था कि एग्जिट पोल के आंकड़े गलत हैं और हम पूर्ण बहुमत से जीत रहे हैं. हालाँकि उनका ये दावा गलत साबित हुआ.
वैसे  आंकड़ो के मुताबिक हिमाचल की जनता किसी को दूसरा मौका देने में विश्वास नही रखती हैं और सत्ता की कमान कभी कांग्रेस के हाथों तो कभी बीजेपी के हाथो थमाते रहते हैं.
ये हैं पीछे के आंकड़े
2003 में कांग्रेस, 2007 में भाजपा, 2012 में कांग्रेस और अब भाजपा के हाथ में.