मैं काँपने लगा हूँ दूरियाँ बनाते हुए
मुहब्बतों से भरी कश्तियाँ डुबाते हुए
गुज़र गई है फकत सीढियाँ बनाते हुए
कराबतों से भरी क्यारियाँ सजाते हुए
के खिड़कियां ही लगाना है काम अब मेरा
उजाले आने की आसानियाँ बनाते हुए
मुसीबतों से संवारी थी ज़िन्दगी हमने
वो सोचता नहीं है बस्तियाँ जलाते हुए
के पासबान हमारा भी सो न जाये कहीं
सफर में चलते रहे सूइयाँ चुभाते हुए
कमी नहीं है जमाने में ऐसे लोगों की
के जिनकी उम्र गई खाइयाँ बनाते हुए
तलाश अब भी”जबल”मोतियों की जारी है
उम्मीद तोड़ी नहीं सीपियाँ उठाते हुए
अशफाक़ ख़ान”जबल”
0
Recent Posts
- सर्वे से हुआ खुलासा : उच्च शिक्षा में ST,SC से पीछे है मुस्लिम समुदाय
- मेकअप बॉक्स में गर्भनिरोधक गोलियां और पिल्स देख लाल हुए नवविवाहित
- मोदी जी को भगवान को भी समझाना शुरू कर देंगे – राहुल गांधी
- विरोध कर रहे भारतीय पहलवानों पर लगाया गया दंगा करने का आरोप
- मध्य प्रदेश एटीएस और आईबी ने हिज्ब-उत-तहरीर मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया, 16 गिरफ्तार
- जबलपुर में कांग्रेस कार्यालय में Bajrang Dal का हमला, पुलिस कर रही जांच
- कंगना के दावों से मैंने खुद को अपमानित महसूस किया था – जावेद अख्तर
- पाकिस्तानी एजेंट को गोपनीय जानकारी देने के आरोप में DRDO के वैज्ञानिक प्रदीप कुरुलकर गिरफ़्तार
- SC ने जनप्रतिनिधित्व कानून से संबंधित याचिका को सुनने से किया इंकार
- वेश्यावृत्ति रैकेट चलाने और ग्राहकों को मॉडल की आपूर्ति करने के आरोप में आरती मित्तल गिरफ़्तार