0

चिट फंड घोटाले में निर्मल इन्फ्रा के सीएमडी गिरफ्तार

Share

निर्मल इन्फ्रा के सीएमडी आशीष चौहान और जीएम अभिषेक चौहान को सीबीआई ने कल 433 करोड़ रुपए के चिट फंड घोटाले में गिरफ्तार कर लिया है.
सीबीआई ने उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद जून 2014 में मामला दर्ज किया था.कंपनी पर फर्जी तरीके से निवेशकों को अपनी ओर लुभाने का आरोप है.
आरोप है कि भोपाल की प्राइवेट कंपनी ने ब्रोशर छापकर दावा किया कि उनका रियल एस्टेट, एपेरल मैन्युफैक्चरिंग, मिनरल वाटर, कंज्यूमर ड्यूरेबल और होटल का कारोबार है.इस कंपनी ने ज्यादा रिटर्न का लालच देकर कई लोगों से रकम डिपॉजिट करवा ली.
सीबीआई के अनुसार इन्होंने एक ब्रांच मैनेजर के जरिए कई एजेंट्स को आम जनता से पैसे कलेक्ट करने भेजा. एजेंट्स को भी ज्यादा से ज्यादा कमीशन देने का वादा किया.जानकारी के मुताबिक कंपनी कोई कारोबार नहीं कर रही थी और वो एक अवैध डिपॉजिट स्कीम चला रही थी. कंपनी ने लोगों को वादे के मुताबिक रिटर्न नहीं दिया और उनके साथ धोखा किया.

Exit mobile version