भारत के नेता, अपने काम की वजह से कम, बयानों की वजह से ज्यादा चर्चा में रहते हैं. एक ऐसे ही भाजपा विधायक हैं. जिनका नाम पन्नालाल शाक्य है जो मध्य प्रदेश की गुना सीट से विधायक हैं.
पन्नालाल शाक्य, टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली से नाराज हैं. विधायक साहब को नाराजगी इस बात से है कि क्रिकेटर विराट कोहली ने एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा से इटली यानी विदेश में शादी की है.
पन्नालाल शाक्य ने मंगलवार को प्रधानमंत्री कौशल विकास केंद्र के उद्घाटन के मौके पर अपने भाषण में कहा कि एक बहुत बड़े क्रिकेटर का हाल ही में विवाह हुआ है. उन्हें हिंदुस्तान में विवाह करने को जगह ही नहीं मिली. ऐसा खिलाड़ी, जिसके लिए भारत की भूमि मायने नहीं रखती, वह देशभक्त नहीं हो सकता.
He is loved by millions, he represents India on the world stage, why did he not hold his wedding ceremony in India? This is not 'rashtra bhakti': Panna Lal, Madhya Pradesh BJP MLA pic.twitter.com/MsCD87U4qM
— ANI (@ANI) December 19, 2017
अपने विधायक के इस विवादित बयान से भाजपा ने दूरी बना ली है. पार्टी प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने मीडिया से कहा कि यह पन्नालाल शाक्य का निजी बयान है, और इससे बीजेपी का कोई लेना-देना नहीं है.
वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव ने संवाददाताओं से कहा कि भाजपा नेताओं को जब अपनी नाकामी छुपानी होती है तो वे ध्यान बंटाने के लिए ऐसे ही ऊलजलूल बयान देने लगते हैं. राज्य में इन दिनों यही हो रहा है.