0

इमरजेंसी ब्रेक लगाने से बचीं सैंकड़ों जानें

Share

उतर प्रदेश के शाहजहाँपुर  में शुक्रवार को बड़ा हादसा होने से टल गया.  सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में शुक्रवार को किसानों के अचानक रेलवे पटरी पर धरना देने से उस वक्त एक बड़ा हादसा टल गया, जब ट्रेन चालक ने इमर्जेंसी ब्रेक लगा दिया.

सांकेतिक फोटो


आरपीएफ बिना पूर्व सूचना के ट्रेन रोकने के आरोप में किसानों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है. आरपीएफ के कमांडेंट एस.पी. सिंह ने शनिवार को बताया कि, भारतीय किसान यूनियन से जुड़े सैकड़ों किसान शुक्रवार को रेलवे विभाग को बिना सूचना दिए सदर बाजार थाना क्षेत्र के गोविंदगंज रेलवे फाटक में अचानक रेलवे पटरी में धरना देने लगे थे,
उसी समय कलकत्ता-जम्मूतवी एक्सप्रेस से आ गई थी. लेकिन चालक ने इमर्जेंसी ब्रेक लगा दिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया.
उन्होंने बताया कि, यदि चालक ब्रेक लगाने में असफल होता तो दर्जनों किसानों की मौत हो सकती थी. किसान पिछले 24 दिनों से उपजिला अधिकारी सदर को हटाने की मांग को लेकर धरना दे रहे हैं, शुक्रवार को किसानों ने जबरन दो ट्रेनें रोक ली थी.