पाकिस्तान स्थित बालाकोट में भारतीय वायु सेना द्वारा की गई एयर स्ट्राईक के बाद हर किसी की ज़ुबान पर बस एक ही शब्द थे, वो थे हमारी सेना पर हमको गर्व है. कि उसने आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया. इसके बाद एक सिलसिला चालू हुआ था, जिसमें हर व्यक्ति सेना को बधाई दे रहा था.
पर हमारे देश के कुछ राजनीतिक राजनीतिक लोग कहाँ सुधरने वाले हैं. सेना द्वारा की गई एयरस्ट्राईक को अपनी राजनीतिक रोटियाँ सकने का जरिया बनाया जाने लगा. पूरे देश में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं के द्वारा इसे मोदी मैजिक बनाकर पेश किया जाने लगा.
हद तो तब हो गई, जब भारतीय वायु सेना के पायलट विंग कमांडर अभिनंदन की जिनेवा संधि के तहत भारत वापसी हुई तो ये बताया जाने लगा कि ये सब प्रधानमंत्री मोदी के कारण हुआ है. ओग ये नारा भी लगाते पाए गए. कि मोदी है तो मुमकिन है.
दरअसल भाजपा नेताओं द्वारा राजनीति का सिलसिला ऐसा चालू हुआ कि सेना के कार्यों का श्रेय भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया जाने लगा. कर्नाटक भाजपा के अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री बी.एस. येदुरप्पा ने बयान दिया और कहा कि एयरस्ट्राईक के बाद माहौल हमारे पक्ष में है और हम कर्नाटक में 22 सीटें जीतेंगे.
येदुरप्पा के इस बयान के बाद एक तस्वीर यूपी से आई, जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह के गाड़ी में अभिनंदन की तस्वीर लगाकर भाजपा का प्रचार किया जा रहा है. इतने में ही बस नहीं हुआ. बल्कि यूपी के उपुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने भी बैनर लगाकर मोदी सरकार को एयरस्ट्राईक का श्रेय देते पाए गए.
दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने सेना की ड्रेस पहनकर भाजपा का प्रचार किया. अभिनंदन की वापसी के बाद पूरे देश में आईटी सेल के लोगों के द्वारा इसका श्रेय भाजपा को देने की कोशिश भी की गई. जिसके बाद इस कार्य की भारी निंदा की गई है.
भाजपा द्वारा किये गए इस तरह के प्रचार और सेना के कार्यों का श्रेय पीएम मोदी को देने की कोशिशों के बाद , विपक्षी नेताओं ने भाजपा को आड़े हाथों लिया है. देखें किसने क्या कहा-
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट किया
भाजपा के लोग सेना की वर्दी पहनकर चुनावी सभाओं और यात्राओं पर निकल रहे हैं उनके इस कृत्य के कारण आम भारतीय ही नहीं भाजपा के कट्टर समर्थकों का भी सिर नीचा हो रहा है. पूरी दुनिया में भाजपा की वजह से भारत की छवि धूमिल हो रही है. भाजपा को इसके लिए सेना और देश से माफ़ी माँगनी चाहिए.
भाजपा के लोग सेना की वर्दी पहनकर चुनावी सभाओं और यात्राओं पर निकल रहे हैं उनके इस कृत्य के कारण आम भारतीय ही नहीं भाजपा के कट्टर समर्थकों का भी सिर नीचा हो रहा है.
पूरी दुनिया में भाजपा की वजह से भारत की छवि धूमिल हो रही है. भाजपा को इसके लिए सेना और देश से माफ़ी माँगनी चाहिए. pic.twitter.com/KdAnKkEstP
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) March 4, 2019
मध्यप्रदेश में भाजपा के पूर्व मंत्री और भोपाल की नरेला सीट से विधयाक विशवास सारंग द्वारा एक रथ में सेना के कार्यों का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिए जाने पर कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता शोभा ओझा ने ट्वीट किया है
शोभा ओझा ने अपने ट्वीट में कहा
शर्मनाक भाजपा वाले बोलते है कि सेना के मामलों पर राजनीति नही करते फिर यह पूर्व मंत्री विश्वास सारंग क्या कर रहे हैं ? #BJP_भगाओ_देश_बचाओ
शर्मनाक
भाजपा वाले बोलते है कि सेना के मामलों पर राजनीति नही करते फिर यह पूर्व मंत्री विश्वास सारंग क्या कर रहे हैं ?#BJP_भगाओ_देश_बचाओ pic.twitter.com/nk3klYKe0o— Shobha Oza (@Shobha_Oza) March 2, 2019
कांग्रेस नेता सलमान निज़ामी ने मनोज तिवारी पर निशाना साधते हुए लिखा है
पुलवामा अटैक : भाजपा सांसद मोज तिवारी नाच गाने में व्यस्त थे
अभिनंदन को जब पाकिस्तान ने पकड़ा: मनोज तिवारी क्रिकेट खेलने में व्यस्त थे
आज : मनोज तिवारी आर्मी के नाम पर वोट मांग रहे हैं
Pulwama Attack: Manoj Tiwari BJP MP was busy singing, dancing.
Abhinandan abducted: Manoj Tiwari BJP MP was busy playing cricket.
Today: Manjoj Tiwari BJP MP is busy seeking votes in the name of ARMY! pic.twitter.com/R2tEdN6GXT
— Salman Nizami (@SalmanNizami_) March 3, 2019
Ambani's dalals want to sit on wing of IAF fighter jets as if it were some Bollywood set. BJP's uncivilized thugs even used brave #Abhinandan as political tool. It wants to clean its anti people record of record unemployment & agricultural distress in blood of #Pulwama martyrs. pic.twitter.com/AB7G5A4DUU
— Garga Chatterjee (@GargaC) March 5, 2019