0

मुस्लिम महिला ने नक़ाब हटाने से किया इंकार, इटली की अदालत ने लगाया जुर्माना

Share
Avatar

रोम: इटली में सैन विटो अल तगलियामेंटो में अल्बानियाई मूल की एक मुस्लिम महिला के नकाब हटाने से इनकार करने पर उसके खिलाफ 30,000 यूरो (करीब 22 लाख रुपये) का जुर्माना कर दिया गया.
पोर्डेनोन प्रांत में शुक्रवार को एक न्यायाधीश ने महिला की चार महीने जेल की सजा बदल कर उसे 30,000 यूरो जुर्माना चुकाने का आदेश दिया. साथ ही उसे अदालती खर्च के लिए अतिरिक्त 600 यूरो देने को कहा गया.
महिला पिछले महीने सैन विटो अल तगलियामेंटो टाउन हॉल में एक बैठक में शामिल होने गई थी. उसने वहां मेयर के बार-बार अपना नकाब हटाने के आग्रह को नजरअंदाज कर दिया. नकाब में केवल उसकी आंखें ही दिखाई दे रही थीं. वह सैन विटो अल तागलियामेंटो में वर्ष 2000 से रह रही थी और हाल ही में उसे इतालवी नागरिकता हासिल हुई.
(सौजन्य से – NDTV )