Share

मध्यप्रदेश में नगदी न होने से ग्रामीणों ने लूटी अनाज की दुकान

by Team TH · November 13, 2016

छतरपुर : मध्यप्रदेश में छतरपुर जिले के बमीठा थाना क्षेत्र के बरद्वाहा गांव में ग्रामीणों ने कथित तौर पर नगदी खत्म होने और सरकारी उचित मूल्य की दुकान से पिछले कई माह से अनाज नहीं मिलने से नाराज होकर शुक्रवार को दुकान से अनाज लूट लिया।
[irp]

पुलिस के सहायक उप निरीक्षक रामकुशल तिवारी ने बताया कि ग्रामीणों को उचित मूल्य की दुकान से पिछले चार माह से राशन नहीं मिल रहा था और ग्रामीण, दुकानदार से पिछले सभी माहों का राशन एक साथ देने की मांग कर रहे थे। जबकि दुकानदार केवल एक माह का अनाज देने के लिए सहमत था।
इस बात पर दोनों पक्षों में विवाद हुआ था. इस घटना का कथित वीडियो भी सोशल मीडिया में प्रसारित हुआ है जिसमें ग्रामीणों को उचित मूल्य की दुकान लूटते हुए दिखाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Browse

You may also like