0

बांग्लादेश पर जीत के साथ, एक और रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम

Share
Avatar

हैदराबाद: ऐसा लगता है, जैसे विराट कोहली का जन्म ही क्रिकेट की दुनिया में नए रिकॉर्ड बनाने के लिए हुआ है, पहले बतौर खिलाड़ी नए नए रिकार्डों की झड़ी लगाने वाला ये दिग्गज बल्लेबाज़ अब अपनी कप्तानी में  भी झंडे गाड़ रहा है. बांग्लादेश पर 208 रनों से जीत दर्ज करते ही विराट कोहली ने एक और इतिहास रच दिया है. उनकी कप्तानी में टीम इंडिया पिछले 19 टेस्ट मैचों से नहीं हारी है. उन्होंने सुनील गावस्कर के 18 टेस्ट बिना हारे खेलने के रिकॉर्ड को तोड़ा है. विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने यह लगातार छठवी सीरीज जीती है, जिसकी शुरुआत 2015 में श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से हुआ था. भारत का यह विजय अभियान अब 19 टेस्ट का हो गया है, भारत आखिरी बार अगस्त 2015 में गाले में श्रीलंका ने हराया था.
हैदराबाद में खेले गए इस टेस्ट मैच में 459 रन के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेशी टीम 100.3 ओवर में 250 रन पर आउट हो गई. यह भारत की इस सत्र में नौ घरेलू टेस्ट मैचों में 8वीं जीत है. बांग्लादेश ने इस टेस्ट को चार दिन और दो सत्र तक खींचा जिसकी किसी ने उम्मीद नहीं की होगी. बांग्लादेश ने दोनों पारियों में करीब 230 ओवर खेले. मैच के अंतिम दिन बांग्लादेश के खिलाड़ी एक के बाद एक चलते बने और ड्रा की तरफ जा रहा यह टेस्ट भारत जीत गया.