0

जुकरबर्ग की बहन हुई छेड़खानी की शिकार

Share

आजकल एयरलाइन्स आये दिन किसी ने किसी कारण चर्चा में रहते है. अब मामला इंटरनेशनल है. फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग की बहन रैंडी जुकरबर्ग से अलास्का एयरलाइंस की फ्लाइट में कथित छेड़खानी कि शिकार हुई.  नशे में धुत एक सहयात्री ने  रैंडी से अमेरिकी एयरलाइंस में अश्‍लील कमेंट्स किए.

Randi Zuckerberg

रैंडी ज़ुकेरबर्ग


रेंडी ने किया फेसबुक पोस्ट
मार्क जुकरबर्ग की बहन रैंडी जुकरबर्ग ने एक फेसबुक पोस्‍ट से पूरे मामले की जानकारी दी. उन्‍होंने इस बारे में ट्वीट भी किया और इसके साथ एयरलाइंस को लिखा पत्र भी साझा किया. और आरोप लगाया है कि जब उन्होंने इसकी शिकायत कैबिन अटेंडेंट से की तो उन्होंने इस मामले को लेकर टाल-मटोल की.

पत्र के बाद विमान कर्मचारी सस्पेंड
रैंडी की पोस्ट के बाद जब ये मामला एक्सपोस हो गया तो एयरलाइंस ने मामले की जांच का आश्वासन दिलाया. इसके अलावा कंपनी ने आरोपी व्यक्ति का सपोर्ट करने के लिए विमान कर्मचारी को भी सस्पेंड कर दिया है. वहीं बाद में रैंडी ने इस कार्रवाई के लिए शुक्रिया अदा किया.