आज यूट्यूब के बारे में कौन नही जानता है.स्मार्टफ़ोन के इस जमाने में यूट्यूब न केवल भारत की बल्कि सारी दुनिया की सबसे फेमस,पॉपुलर और प्रमुख वीडियो शेयरिंग साइट है.अमेरिका की इस विडियो शेयरिंग वेबसाइट पर कोई भी व्यक्ति अपने विडियो को अपलोड कर सकता है और उसे पब्लिक में शेयर कर सकता है. इस वेबसाइट पर अपलोड विडियो पर आप रेटिंग कर सकते है और कमेंट भी कर सकते है.
यूट्यूब की शुरूआत 14 फ़रवरी 2005 को PAYPAL के तीन कर्मचारियों चाड हर्ले,स्टीव चेन,और जावेद करीम ने की थी.
हालांकि उन्हें इस बात का अंदाजा भी नहीं था कि ये इतना पॉपुलर हो जाएगा.करीम ने यूट्यूब के लिए प्रेरणा 2004 में हिंद महासागर में आई सुनामी के वीडियो क्लिप ऑनलाइन नहीं मिलने को माना है. वहीं हर्ले और चेन के मुताबिक यूट्यूब का विचार उन्हें एक ऑनलाइन डेटिंग सेवा “HOT OR NOT”के एक वीडियो संस्करण से मिला था.
यूट्यूब की लोकप्रियता ‘दिन दूनी रात चौगुनी’ रफ्तार से बढ़ी और एक साल के भीतर वर्ल्ड वाइड वेब पर सबसे तेजी से आगे बढ़ने वाली साइट बन गई.
यूट्यूब की तेजी से बढ़ती लोकप्रियता से प्रभावित होकर GOOGLE ने नवबंर 2006 में इसे खरीदने का फैसला किया. GOOGLE ने 1.65 अरब यूएस डॉलर में यूट्यूब को खरीदा था. आज यूट्यूब, GOOGLE के बाद दूसरा सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला SEARCH ENGINE बन चुका है.
टाइम मैगजीन ने 2005 में ही यूट्यूब को ‘पर्सन ऑफ द ईयर’ चुना और कवर पेज पर जगह दी. एक आंकड़े के मुताबिक, मौजूदा वक्त में यूट्यूब के 1 अरब यूजर्स हैं.
जानें YOUTUBE से जुड़े कुछ FACTS
1.Google और Facebook के बाद Youtube दुनिया की सबसे बड़ी वेबसाइट है. और यह Google के बाद विश्व का दूसरा बड़ा सर्च इंजन बन चुकी है.
2.Youtube पर हर मिनट 400 घंटे की विडियो अपलोड की जाती है.
3.इस वेबसाइट पर प्रतिदिन 1.3 अरब लोग विडियो देखते हैं.
4.Youtube पर प्रतिदिन पाँच अरब विडियो देखे जाते है.
5.Youtube पर अपलोड किया गया सबसे पहला विडियो “Me At The Zoo” है. जिसमें इसके सह संस्थापक जावेद करीम सैन डिएगो के चिड़ियाघर में दिखाए गए है. यह विडियो 23 अप्रैल 2005 को अपलोड हुआ था.
6.इस वेबसाइट पर हर महीने 90 करोड़ और हर रोज 3 करोड़ यूनिक विजिटर विडियो देखते है.
7.विश्व की सबसे बड़ी विडियो शेयरिंग वेबसाइट पर 38 प्रतिशत फीमेल यूजर है, बाकि के 62 प्रतिशत मेल यूजर है.
8.इस Youtube वेबसाइट पर लोग औसतन 40 मिनट बिताते है.
10.Youtube पर सबसे बढ़ा चैनल pewDiePie है जिसके 55400000 सब्सक्राइबर हैं.
11.भारत का सबसे बढ़ा चैनल Tseries है जिसके 24465720 सब्सक्राइबर है.
12.Youtube पर कोरियाई सिंगर PSY का “GANGNAM STYLE” विडियो सबसे अधिक बार लगभग 2.86 अरब बार देखा जा चुका है.
13.Youtube 89 देशों में और 76 भाषाओ में उपलब्ध है.
14. साल 2015 में इसकी कमाई 8.5 बिलियन अमेरिकी डॉलर था जो साल 2020 तक बढ़ कर 27.4 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो जायेगा.