0

“विकास के नाम पर लड़ेंगे चुनाव”- दिनेश मोहनिया

Share

संगम विहार विधानसभा से विधायक और दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष दिनेश मोहनिया ने संगम विहार विधानसभा के उन सारे कार्यों को पूरा कर चुनावों में किये गए वादों को पूरा करने का दावा किया,जिन्हें अक्सर घुमाया जाता रहा है।
इसके अलावा H 16 पुलिस चौकी वाली गली,ब्लॉक जी 8 गली नं 8, ब्लॉक 1 और 2 में निर्माण कार्य पूर्ण करने और शुरू करने को लेकर उद्घाटन कार्य विधायक दिनेश मोहनिया के द्वारा किया गया है,और इन कार्यों को जल्द से जल्द से पूरा कर लेने का दावा भी किया गया है।

दिनेश मोहनिया ने सरकार द्वारा चलाई जा रही तमाम नीतियों,सुविधाओं जिसमे बिजली,पानी,जय भीम स्कॉलरशिप जैसे कार्यों को क्षेत्र तक पहुंचाने के अलावा इलाके में सड़कों,नालियों,स्कूल से लेकर क्षेत्र के महत्वपूर्ण रतिया मार्ग को पूरा करने का कार्य कर इतिहास रच दिया है।

इन्ही दावों को ध्यान में रखते हुए ही विधायक का कहना है की ” देखिये आम आदमी पार्टी ने पूरी दिल्ली में काम किये है,और विधानसभा संगम विहार में हमने विकास किया है और हम विकास ही के नाम पर आने वाला चुनाव लड़ने भी जा रहे है।
गौरतलब है कि विधायक दिनेश मोहनिया ने अपने क्षेत्र के लोगों से चुनावों के दौरान कई अहम वादे भी किये थे इसमे सबसे अहम वादा था रतिया मार्ग का निर्माण कार्य,जिसको हर बार नेता वादों में इस्तेमाल करते थे लेकिन इसका निर्माण कोई नही करता था,वही विधायक के इस कार्यकाल में कुछ दिनों पहले इसे पूरा कर लिया गया है।

Exit mobile version