कॉमेडियन तीर्थानंद ने क्यों किया सुसाइड ?

Share

नाना पाटेकर (nana patekar) की मिमिक्री (mimicry) करने वाले कॉमेडियन तीर्थानंद राव ने आर्थिक बदहाली के चलते खुदखुशी करने की कोशिश की। हालांकि उनके पड़ोसियों ने मौके पर उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जिससे उनकी जान बच गयी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तीर्थानंद ने 27 दिसम्बर को ज़हर खा कर अपनी जान लेने की कोशिश की। फ़िलहाल तीर्थानंद डिसचार्ज होकर घर आ गए हैं। तीर्थानंद ने कपिल शर्मा के दी कपिल शर्मा शो में काम कर चुके हैं। इसके अलावा वो कई शोज़ में नाना पाटेकर की मिमिक्री कर चुकी हैं।


2 सालों से काम नहीं मिला :

बॉलीवुड पे चर्चा की रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना और लॉक डाउन के कारण उनके पास काम नहीं था। जब काम मिला तो वापस लॉक डाउन लगने की आशंका के चलते वो काम भी हाथ से चला गया। पिछले 2 सालों से तीर्थानंद राव के पास कोई काम नहीं है।

Image credit : google

वो कर्ज़ में डूबे हुए हैं और उनकी मदद के लिए कोई भी नहीं है। अस्पताल से घर लौटने के बाद उन्होंने माना कि उन्होंने ज़हर पिया। ज़हर पीने का इसका कारण उनकी आर्थिक बदहाली है। उन्होंने मीडिया में कहा, की वो पुलिस से माफ़ी मांगते हैं और अब अपने काम पर फोकस कर अपने फैशन को फॉलो करेंगे।


फैमिली ने भी साथ छोड़ दिया :

मीडिया से बातचीत में तीर्थानंद ने बताया उनकी फैमिली उनके ही कॉम्प्लेक्स में रहती है। लेकिन उनके ज़हर पीने और हॉस्पिटल में एडमिट होने पर भी कोई उन्हें देखने नहीं आया। हम 15 साल से वकः ही कॉम्प्लेक्स में रहते हैं लेकिन उन्होंने मुझसे बात नहीं कि। यहाँ तक कि मेरे इलाज इन एक पैसा भी खर्च नहीं किया।

मैं इस वक्त कर्ज़े में हूँ। उन्होंने ये भी बताया कि उनकी बीवी भी उन्हें छोड़ कर जा चुकी है और दूसरी शादी कर चुकीं हैं। उनकी एक बेटी भी है और वो भी शादीशुदा है। लेकिन उनके साथ कोई संपर्क नहीं है।

नाना पाटेकर के हमशक्ल के तौर पर हैं मशहूर :

तीर्थानंद राव नाना पाटेकर की मिमिक्री करते हैं और उनके हमशक्ल के तौर पर जाने जाते हैं। खुद नाना पाटेकर भी उनके टैलेंट की तारीफ़ कर चुके हैं। कपिल शर्मा के शो के अलावा भी भारती सिंह और अन्य कॉमेडियन के साथ शो कर चुके हैं। कपिल के शो में नाना पाटेकर के अंदाज़ में दर्शको ने उन्हें काफ़ी पसन्द किया। ख़बर के मुताबिक वो गुजराती फिल्मों में भी काम कर चुके हैं।

Image credit : google


बहरहाल, वो ठीक होने के बाद वापस अपने काम पर लौटने को तैयार हैं। सोशल मीडिया पर नाना पाटेकर की मिमिक्री की कई वीडियो वायरल हुई है और मौजूद भी हैं। बता दें कि कोरोना के दौरन तीर्थानंद राव अकेले ऐसे नहीं हैं जिन्हें काम नहीं मिला या जो आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। इससे पहले मीडिया में एक्ट्रेस शगुफ़्त की आर्थिक तंगी की खबरे आ चुकी हैं।