0

विजेंदर सिंह की लगातार दसवी फाईट में जीत

Share

भारतीय मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने शनिवार को जयपुर में घाना के अर्नेस्ट अमुजु को सुपर मिडिलवेट वर्ग के मुकाबले में मात देकर प्रो बॉक्सिंग करियर में लगातार दसवीं जीत दर्ज की. इस मुकाबले से पहले उन्होंने लगातार नौ मुकाबलो में जीत दर्ज की थी.
 
जयपुर में भी उन्होंने अपनी जीत के सिलसिले को बरकरार रखते हुए दस का दम दिखाया.  32 वर्षीय विजेंदर के इस मुकाबले में दो खिताब दांव पर थे और वह 34 वर्षीय अफ्रीकी मुक्केबाज को मात देकर बचाने में सफल रहे.
इस तरह विजेंदर डब्ल्यूबीओ एशिया पेसेफिक और ओरिएंटल सुपर मिडिलवेट चैंपियन बने रहेंगे. 10 राउंड तक चले मुकाबले में घाना के मुक्केबाज अमुजु ज्यादातर समय बचाव करते नजर आए.
विजेंदर ने मौका पाकर बीच-बीच में अंक बटोरे, लेकिन अमुजु ऐसा करने में नाकाम रहे. अंत में निर्णायक मंडल ने विजेंदर को विजेता घोषित किया.


हार के बावजूद अमुजु ने अब तक खेले मुकाबलों में नॉकआउट न होने का अपना रिकॉर्ड बरकरार रखा है.
विजेंदर के अब तक  के 10  मुकाबले

  • 1 सोनी वाइटिंग को तीसरे राउंड में हराया
  • 2 डीन गिलेन को पहले राउंड में दी मात
  • 3 समेट हुसेईनोव को दूसरे राउंड में हराया
  • 4 एलेक्जेंडर होर्वथ को तीसरे राउंड में हराया
  • 5 मतियोज रोयर को पांचवें राउंड में दी मात
  • 6 एंड्रेज सोल्ड्रा को तीसरे राउंड में दी शिकस्त
  • 7 कैरी होप को दसवें राउंड में किया पराजित
  • 8 फ्रांसिस चेका को तीसरे राउंड में दी मात
  • 9 जुल्पिकार मैमतअली को दसवें राउंड में हराया
  • 10 अर्नेस्ट अमुजु को दसवें राउंड में दी शिकस्त
Exit mobile version