गुजरात विधानसभा चुनाव में वोंटिंग सम्पन हो गई. अब गणना होना बाकि, जो 18 दिसम्बर को होगी. एग्जिट पोल से चर्चाओ का माहौल गर्ग है और लगभग सभी एग्जिट पोल भाजपा की जीत आराम से बता रहे हैं.
इन्ही चर्चाओं के दौर में एक ट्वीट पर नजर पड़ी जो कि अन्य सभी से अलग बात थी और वो ट्वीट करने वाले हैं जाने माने पूर्व गुजरात काडर के भारतीय आरक्षी अधिकारी संजीव भट्ट.
उन्होंने ट्वीट में लिखा कि, कांग्रेस एमएलए के सफलतापूर्वक खरीद-फरोख्त के बाद, 18 दिसम्बर के बाद बीजेपी हाई कमान अब कर्नाटक के गवर्नर ‘वजुभाई वाला’ को गुजरात का ओबीसी सीएम के रूप में प्रोजेक्ट करेगी, क्योंकि cm विजय रूपानी और डिप्टी cm नितिन पटेल चुनाव हार रहे है.
In the event of successful horse-trading/resignation of Cong MLAs after 18 December, the BJP high command is considering Karnataka Governor Vajubhai Vala as the next OBC Chief Minister of Gujarat as CM Vijay Rupani and Dy CM Nitin Patel are likely to lose.https://t.co/iJHC2LFfvH
— Sanjiv Bhatt (IPS) (@sanjivbhatt) December 15, 2017
कौन हैं संजीव भट्ट
गुजरात काडर के भारतीय आरक्षी अधिकारी जिन्होंने साल 2002 के गुजरात दंगों के सिलसिले में सर्वोच्च न्यायालय में हलफनामा दाखिल गोधरा कांड के बाद 27 फ़रवरी, 2002 की शाम में मुख्यमंत्री की आवास पर हुई उस बैठक में अपने मौजूद होने की बात कही थी जिसमें गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने कथित रूप से पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को गुजरात दंगों को रोकने का प्रयास करने से दूर रहने और हिंदुओं को अपना ग़ुस्सा उतारने का मौक़ा दिया जाना