Share

Toyota की Sidan Yaris की भारत में शुरू हुई बुकिंग

by Team TH · April 26, 2018

टोयोटा कि‍र्लोस्‍कर मोटर (TKM) ने अपनी नई टोयोटा यारि‍स के लि‍ए कीमतों का ऐलान कर दि‍या है. और साथ ही भारत में उसकी बुकिंग भी चालू कर दी है.

  • कंपनी ने बेस वेरि‍एंट के लि‍ए इंट्रोडक्‍टरी प्राइस 8.75 लाख रुपए रखी है
  • टॉप वेरि‍एंट की कीमत 14.07 लाख रुपए है.
  • टोयोटा यारि‍स की डि‍लि‍वरी मई 2018 से शुरू हो जाएगा.
  • टोयोटा की ये नई कार J, G, V और VX वाले चार वेरिएंट में उपलब्ध है.
  • सारे चार वेरिएंट में CVT और मैनुअल ट्रांसमिशन का विकल्प उपलब्ध है.
  • भारतीय बाजार में इस नई कार का मुकाबला Maruti Suzuki Ciaz, Honda City और Hyundai Verna से रहेगा.

कंपनी के डेब्यूटी मैनेजिंग डायरेक्टर एन राजा ने लॉन्च पर कहा कि, “टोयोटा यारिस अपने शानदार फीचर्स, बेहतरीन कम्फर्ट और टॉप क्वालिटी के साथ परफॉर्मेंस के लिए पहले से देशभर में सराही जा चुकी है. हम अपने ग्राहकों का शुक्रिया अदा करते हैं जिन्होंने इस कार में बड़ी संख्या में दिलचस्पी दिखाई है.

Browse

You may also like