0

हाल ए दिल्ली – अपने क्षेत्र की जनता से रोज़ मिलते हैं यह AAP विधायक

Share

दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीख कभी भी घोषित हो सकती है, इस बीच हम दिल्ली की हर विधानसभा के वर्तमान विधायकों के कार्य पर पैनी नजर बनाए हुए हैं, हमारे संवाददाता दिल्ली के हर क्षेत्र में सत्ताधारी पार्टी आप के द्वारा किये गए वायदों का जायज़ा ले रहे हैं।
हमारी विशेष सीरीज़ के तहत जब हम दिल्ली की गलियों का जायज़ा ले रहे थे, तब हमें एक ऐसे विधायक के बारे में पता चला, जो जनता से रोज़ मिलते हैं। दरअसल उन्होंने इसी को अपना काम मान लिया है, ठंड हो या गर्मी हो, बरसात हो या फिर कितनी भी व्यस्तता हो यह विधायक जनता से कच्ची कॉलोनी में जाकर, घर घर जाकर बातचीत करते हैं और मिलते है, आज की घटिया राजनीति के इस दौर में सुनने में यह थोड़ा सा अजीब है। मगर सच है।
हम बात कर रहे हैं दिल्ली की छतरपुर विधानसभा से AAP के विधायक करतार सिंह की। छतरपुर के विधायक करतार सिंह द्वारा क्षेत्र के लोगों से मिलने मिलाना का दौर सुबह ही में शुरू हो जाता है जहां लोग उन्हें क्षेत्र में किये गए कार्यों के लिए धन्यवाद बोलने के लिए आते हैं और क्षेत्र के विकास के लिए अपने सुझाव भी विधायक को देते हैं।
जनता से मेल मुलाकात का यह दौर रोजमर्रा के रूटीन में शामिल  है, और कई घण्टों तक चलता है। विधायक करतार सिंह के इस कार्य से इलाके के लोग इनके कामों और काम करने और कराने से बेहद उत्साहित और खुश नजर आते हैं। क्योंकि ऐसा बहुत कम होता है, कि चुना हुआ जन प्रतिनिधि जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं को जाने और उसमें सुधार करे।
इस अनूठे और अलग तरीके को जानने के लिए जब हमारे संवाददाता ने विधायक करतार सिंह से बात की तो उन्होंने कुछ यूं बात की “विधायक जी आप जनता से रोज़ मिलते है उनके क्षेत्र में होने वाले कामों को समझते है, कैसे यह आइडिया आपने सोचा?
“देखिये यह नया काम नही है,यह अरविंद केजरीवाल जी की नई राजनीति का हिस्सा है,बस बात यह है कि हम उसे अपना रहे है” गौरतलब है कि छतरपुर विधानसभा से चुने गए करतार सिंह ने अपने विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क से लेकर कच्ची कॉलोनियों में भी काफी काम कराया है,और क्षेत्र में उनके विरोधियों के पास भी उनके खिलाफ चुनाव ने इस्तेमाल करने के कोई मुद्दा नही है।

Exit mobile version