Share

पाकिस्तान के क्वेटा में चर्च पर आतंकी हमला

पाकिस्तान के क्वेटा के जर्गहून रोड पर स्थित एक चर्च के बाहर हुए आतंकी हमले में 4 लोग मारे गए हैं जबकि दो की हालत नाजुक है. बलूचिस्तान के गृह मंत्री सरफराज बुगती ने रविवार को इस घटना की पुष्टि की.

बेथल मेमोरियल मेथडिस्ट चर्च शहर के सुरक्षित इलाके में स्थित है. हमले के बाद सुरक्षाबल मौके पर पहुंच गए हैं. घटनास्थल पर तलाशी अभियान जारी है. खबरों के अनुसार आत्मघाती हमलावरों ने चर्च में प्रार्थना के दौरान हमला किया.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार विस्फोट के बाद गोलीबारी की आवाज भी सुनाई दी थी. बता दें कि इससे पहले अक्टूबर में आतंकियों ने क्वेटा को निशाना बनाया था, जिसमें 6 पुलिसकर्मियों की मौत हुई है, जबकि 8 लोग घायल हुए थे.
ज्ञात रहे,पिछले कुछ दिनों से बलूचिस्तान में असुरक्षा का माहौल बना हुआ है. 26 सितंबर को तब धमाका हुआ था जब शहर में 100 बच्चों को लेकर जा रही बस क्वेटा के हाना रोड से गुजर रही थी. रविवार को चर्च पर हुए हमले में भी 4 लोग मारे गए हैं वहीं 25 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.

Browse

You may also like