पिछले दिनों शिल्पा शेट्टी का एक विडियो वायरल हो रहा था. इस विडियो में सलमान खान और शिल्पा शेट्टी ने एक जाति विशेष के लिए जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया था. अब मामलें को बढ़ता देख शिल्पा ने ट्वीट कर माफ़ी मांग ली है. इस मामले में सलमान खान और शिल्पा शेट्टी दोनों का नाम लिया जा रहा है.
क्या था पूरा मामला?
उन्होंने एक टीवी चैनल पर कार्यक्रम के दौरान एक कोरियॉग्रफर द्वारा बताए गए स्टेप्स की तुलना करते एक वीडियो में एक्टर सलमान खान ने अपने डॉन्स डायरेक्टर द्वारा दिए गए स्टेप की बुराई करते हुए जातिगत टिप्पणी की
मुंबई: अनुसूचित जाति समाज के खिलाफ अपमानजनक शब्द के इस्तेमाल की वजह से सलमान खान और शिल्पा शेट्टी कुंद्रा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है
Mumbai: Complaint registered against Salman Khan & Shilpa Shetty Kundra for humiliating & insulting the entire community of scheduled caste by using the word 'Bhangi' in a TV show.
— ANI (@ANI) December 23, 2017
क्या है शिल्पा के ट्वीट?
शिल्पा ने एक के बाद एक दो ट्वीट करते हुए कहा है कि ‘कुछ समय पहले एक साक्षात्कार में मेरे कुछ शब्दों को तोड़ मरोड़ क्र पेश किया गया है. मेरा मकसद किसी को ठेस पहुंचना नहीं था.
Some of my words from an interview in the past have been misinterpreted.It was never said with the intent of hurting anyone’s feelings…
— SHILPA SHETTY KUNDRA (@TheShilpaShetty) December 23, 2017
मैं माफ़ी मांगती हूँ. मुझे एक देश का सदस्य होने पर गर्व है जिसमें जातियों और महजबों की विविधता है, मैं उनमें से हर एक का सम्मान करती हूं.
I apologize if they have. I’m proud to belong to a country that boasts of diverse castes and creeds and I respect each one of them.🙏🙏
— SHILPA SHETTY KUNDRA (@TheShilpaShetty) December 23, 2017
ये भी पढ़ें-
- भोपाल गैंगरेप- 52 दिन में आया फ़ैसला
- क्या सही थी 2जी स्पेक्ट्रम पर कपिल सिब्बल की ‘जीरो लॉस’
- अदभुत: एक भिखारी निकला करोड़पति व्यापारी
- क्या धर्म के नाम पर हो रही, हत्याओं के विरोध में आयेंगे धर्मगुरु
- सत्ता के मुहाने पहुंचकर गुजरात क्यों हारी कांग्रेस