0

कॉमनवेल्‍थ कुश्‍ती में साक्षी मलिक और सुशील कुमार ने जीता स्वर्ण पदक

Share
Avatar

ओलिंपिक खेलों में अपना जलवा दिखाने वाले और दो बार मैडल जितने वाले सुशील कुमार और रियो ओलिंपिक में कांस्य पदक जितने वाली साक्षी मलिक ने दक्षिण अफ्रीका के जोहानिसबर्ग में आयोजित हो रही कॉमनवेल्‍थ कुश्ती चैंपियनशिप में दोनों ने ही स्वर्ण पदक पर कब्ज़ा किया.
साक्षी ने न्यूज़ीलैंड की पहलवान तायला तुअहिने फोर्ड को महिलाओं के फ्रीस्टाइल प्रतियोगता के 62 किलोग्राम वर्ग की तरफ से खेलते हुए एकतरफा अंतिम मुकाबले में 13-2 की करारी शिस्कत दी.

इस से पहले अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती में तीन साल बाद मैदान में वापसी करते हुए सुशील कुमार ने 74 किलोग्राम फ्रीस्टाइल वर्ग की तरफ से खेलते हुए न्यूज़ीलैंड के आकाश खुल्लर को हराकर सोने पर कब्जा किया. इस जीत के साथ सुशील ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर शानदार अंदाज में वापसी की.ग्लास्‍गो राष्ट्रमंडल खेल (2014) में सोना जीतने के बाद यह उनका पहला मैडल था.

उन्होंने ट्विटर पर अपनी खुसी जाहिर करते हुए लिखा कि