अगर चुनावी रुझानों की तरफ देखे तो भाजपा की सरकार गुजरात में लगभग तय ही हैं. सुबह से सिर्फ एक मौका ऐसा आया है कि कांग्रेस आगे हुई हो.
खैर जहाँ भी भाजपा की सरकार आती है वहाँ EVM का मुद्दा उसके साथ आता ही हैं. इसी बीच TOI अहमदाबाद की रिपोर्ट आ रही है कि राजकोट विधानसभा के ग्रामीण इलाके में एक EVM को टैम्परड (tampered) पाया हैं और इसी के चलते वहाँ गिनती को रोक दिया हैं. ये वही सीट है, जहाँ से cm विजय रुपानी चुनाव लड़ रहे थे. हालाँकि विजय रुपानी 20000 के ज्यादा अंतर से चुनाव जीत चुके है.
Counting stopped in Rajkot rural constituency after one EVM's seal found tampered. #VerdictWithTimes #GujaratVerdict #GujaratElection2017
— TOI Ahmedabad (@TOIAhmedabad) December 18, 2017