0

ईवीएम टैम्परिंग की शिकायत के बीच जीते विजय रूपानी

Share
Avatar

अगर चुनावी रुझानों की तरफ देखे तो भाजपा की सरकार गुजरात में लगभग तय ही हैं. सुबह से सिर्फ एक मौका ऐसा आया है कि कांग्रेस आगे हुई हो.
खैर जहाँ भी भाजपा की सरकार आती है वहाँ EVM का मुद्दा उसके साथ आता ही हैं. इसी बीच TOI अहमदाबाद की रिपोर्ट आ रही है कि राजकोट विधानसभा के ग्रामीण इलाके में एक EVM को टैम्परड (tampered) पाया हैं और इसी के चलते वहाँ गिनती को रोक दिया हैं. ये वही सीट है, जहाँ से cm विजय रुपानी चुनाव लड़ रहे थे. हालाँकि विजय रुपानी 20000 के ज्यादा अंतर से चुनाव जीत चुके है.