0

राहुल गाँधी ने साधा "नागा समझौते" पे निशाना

Share

कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी गुजरात चुनाव से ट्वीटर पर मोदी सरकार पर खूब तंज कसते नजर आ रहे है, चाहे वो कोई PM मोदी से किया गया सवाल हो या कोई अन्य मुद्दा.आज उन्होंने नागा समझौते को मुद्दा बनाते हुए ट्वीट कर लिखा कि, ‘अगस्त 2015 में पीएम मोदी ने नागा संधि पर हस्ताक्षर के साथ इतिहास रचने का दावा किया था. अब फरवरी 2018 है और नागा संधि का कुछ अता-पता नहीं है. मोदी जी देश के एक ऐसे पीएम हैं, जिनकी बातों का कोई मतलब नहीं है’

क्या था नगा समझौता

ज्ञात हो कि नगालैंड में उग्रवाद को खत्‍म करने की कोशिश के तहत चार अगस्‍त 2015 को केंद्र सरकार और नागा उग्रवादी संगठन एनएससीएन(आइएम) के बीच एक एतिहासिक शांति समझौते हुआ था. पीएम मोदी की मौजूदगी में नई दिल्‍ली स्थित उनके आधिकारिक आवास पर इस पर हस्‍ताक्षर हुआ था. कई सालों तक चली वार्ता के बाद नागा समझौते पर सहमति बनी थी.

Exit mobile version