0

राहुल का शायराना ट्विट, प्रदूषण पर पीएम की चुप्पी पर उठाये सवाल

Share

राहुल गांधी आजकल अपने अनोखे और चुटीले ट्विट के चलते चर्चा में रहते हैं. आये दिन सरकारी नीतियों पर उनके मज़ेदार ट्वीट्स उनके फ़ोलोवर्स तो पसंद करते ही हैं, साथ ही मीडिया में भी उनके ट्विट की काफ़ी चर्चा रहती है.
दिल्ली में धुंध और प्रदूषण के चलते लगातार सरकार की निंदा हो रही है. इस मुद्दे पर राजनीति भी जमकर हो रही है. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रदूषण के मुद्दे पर सोमवार दोपहर ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला. राहुल ने शायरना अंदाज में लिखा, ”सीने में जलन, आँखों में तूफ़ान सा क्यों है इस शहर में हर शख़्स परेशान सा क्यों है? क्या बताएँगे साहेब, सब जानकर अंजान क्यों हैं?
https://twitter.com/OfficeOfRG/status/929976317226860544
गुजरात में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी गुजरात के दौरे हैं, और जगह-जगह सभाओं को संबोधित कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री विजय रूपाणी से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हर मुद्दे में निशाना साधा है. इसी बीच उन्होंने ने ट्वीट के ज़रिये दिल्ली में प्रदूषण का मुद्दा भी उठा लिया है, व इस संबंध में पीएम मोदी की चुप्पी पर भी वार किया है. इससे पहले भी वह अपने शायराना अंदाज में जय शाह, शौर्य डोभाल और विजय रूपाणी से जुड़े मु्द्दों को उठा चुके हैं.
ज्ञात हो कि बढ़ते वायु प्रदूषण के कारण दिल्ली के स्कूलों को पिछले सप्ताह बंद करना पड़ा था. ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन ने इस हालात को देखते शहर में ‘मेडिकल आपात स्थिति’ की घोषणा की है. इसी दौरान लोगों को श्वसन संबंधी तकलीफों का भी सामना करना पड़ रहा है. कुछ लोगों को आंखों में जलन और खांसी की शिकायत हुई है. वास्तव में दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति भयावह बनी हुई है.

Exit mobile version