आजकल मीडिया में अंग्रेजी के शब्द Radicalization की बड़ी चर्चा है। संघी प्रोपेगंडा के मुताबिक मदरसा एजुकेशन से मुस्लिम नौजवानों का radicalization हो रहा है। उनमें कट्टरपंथ जनम ले रहा है और वे आतंकी संगठनों की तरफ आकर्षित हो रहे हैं। राजस्थान में एक भाजपा विधायक ने बयान दे दिया की मदरसे आतंकवाद की तालीम दे रहे हैं बस फिर क्या था महारानी ने हुक्मनामा जारी कर दिया की प्रदेश के सभी मदरसों के बाहर पुलिस की तैनाती होगी और पुलिस बिगैर किसी वारंट के मदरसों की छानबीन करेगी और छात्रों से ले कर प्रबंधन और मौलवियों की जाँच करेगी और देखेगी की वहां क्या पढ़ाया जा रहा है। संघ परिवार के नेता पहले भी आरोप लगाते रहें हैं कि कुरान आतंकवाद की शिक्षा देती है। और जिहाद को बढ़ावा देती है। हालांकि ज़्यादातर मामलो में आतंकवाद के नाम पर गैर मदरसा एडुकेटेड लड़को को पकड़ा गया है उन्हें प्रताड़ित किया गया है , फ़र्ज़ी आरोप लगाए गए हैं और फेक एविडेंस कोर्ट में पेश किये गए, जो साबित ना होने पर 10 से 12 साल बाद 90 प्रतिशत आरोपी बा इज़्ज़त रिहा कर दिए गए हैं। भले ही उनकी ज़िन्दगी के बेहतरीन लम्हे और कैरियर तबाह हो गए हो और उनकी आर्थिक स्थिति खराब हो गयी हो। जबकि देखा ये जा रहा है कि ,जो राष्ट्रवादी बताये जा रहे हैं वे देश का तालिबानीकरण कर रहे हैं और भारत में सीरिया और इराक जैसे हालात बना देना चाहते हैं। मुस्लमान तो बदनाम किये जा रहे हैं और उनके खिलाफ कट्टरपंथ और आतंकी होने का प्रोपेगंडा किया जा रहा है जबकी भगवावादी संगठन V.H.P और बजरंगदल से जुड़े गोरक्षक गोआतंक फैलाने में लगे हुए हैं और पशु व्यापारियों की पिटाई कर रहे हैं और हत्या कर रहे हैं। पुलिस की मौजूदगी में भी उनके हौसले बढे हुए हैं और पुलिस मूक दर्शक बनी हुई है। पहले झारखण्ड में पशु व्यपारियों को पेड़ पर लटकाया। दादरी में अख़लाक़ की हत्त्या की ,हरियाणा के मेवात में बलात्कार और हत्त्या की उणा गुजरात में दलितों की पिटाई की और अब राजस्थान में जयपुर से नूह हरियाणा जा रहे पशु व्यपारियों या किसानों की गाय के नाम पर सारे बाजार हाईवे पर ट्रक से खींच कर पिटाई की गयी और एक 53 वर्षीय किसान की जान ले ली। तो हम ये जानना चाहते हैं कि आखिरकार redicalisation हो किसका रहा है और कौन आतंकवाद और उग्रवाद के रास्ते पर जा रहा है, कौन देश में अफगानिस्तान और पाकिस्तान जैसी अराजकता फैलाना चाहता है? बद अच्छा बदनाम बुरा।
- Next उपचुनाव में कम हुआ प्रतिशत, कश्मीर में सरकार की नाकाम कोशिशों का नतीजा है
- Previous जनहित की बात करने की जगह, कब तक ये ज़हर परोसा जाता रहेगा
Recent Posts
- बर्मिंगम कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के खाते में आए कुल 61 मेडल
- महंगाई और बेरोज़गारी के ख़िलाफ़ प्रदर्शन से सरकार क्यों परेशान है ?
- नागपुर में एक सौंदर्य प्रतियोगिता में पहुंचे अमन वर्मा और महिमा चौधरी
- अर्थव्यवस्था के लिए बुरी ख़बर, बढ़ रहा है व्यापार घाटा
- सऊदी अरब बना रहा है भविष्य का शहर, जानिए क्या है The Line ?
- राष्ट्रपति पद, द्रौपदी मुर्मू और सरकार
- जब भेदभाव से परेशान इस दलित लीडर ने किया था धर्मपरिवर्तन
- भ्रम के डर से आधार की कॉपी देने वाली चेतावनी से पीछे हटी सरकार
- आ गया Shahrukh की लाड़ली Suhana Khan की पहली फ़िल्म का पोस्टर
- चिंतन में डूबी कांग्रेस पर एक नज़र
इस सप्ताह सर्वाधिक पढ़ा गया
बॉलीवुड
-
क्या आपने रणवीर और आलिया की शादी की ये तस्वीरें देखी हैं ?
April 18, 2022
-
‘यह सब एक सपने की तरह है’ – KGF स्टार श्रीनिधि शेट्टी
April 17, 2022
राजनीति
-
मुसलमान और जाटव बसपा को वोट देंगे – अमित शाह
February 21, 2022