0

मोदी जी आप तनाव में लग रहे थे, डोकलाम और सीपेक पर बोलिए

Share

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चीन यात्रा पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने करार प्रहार किया है. राहुल गांधी ने ट्वीट करके उसी अंदाज़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरा है, जिस अंदाज़ में पीएम मोदी तात्कालीन प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह को घेरा करते थे.
राहुल ने अपने ट्वीट में पीएम मोदी को कहा की आप डरे सहमे लग रहे हैं, वहीं राहुल गांधी ने एक एक मुद्दे जैसे कि ड़ोकलाम CPEC आदि मुद्दों को गिनाते हुए कहा, कि इन मुद्दों पर हमारा आपको सपोर्ट है.
ऐसा पहली बार है, जब राहुल गांधी ने पीएम मोदी के किसी विदेशी दौरे पर दिए गए भाषण पर तुरंत प्रतिक्रिया दी है.

राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा

‘प्रिय प्रधानमंत्री, मैंने आपकी ‘बिना एजेंडा वाली’ चीन यात्रा की लाइव टीवी फीड देखी. आप तनाव में लग रहे थे.’ ‘आपको मैं कुछ याद दिलाता हूं. पहला मुद्दा डोकलाम का है और दूसरा सीईपीसी का है. सीपीईसी पीओके से गुजर रहा है जो भारत का हिस्सा है.’ राहुल गांधी ने कहा, ‘भारत आपको इन महत्वपूर्ण मुद्दों पर सुनना चाहता है. हमारा समर्थन आपके साथ है.’


 

Exit mobile version